टी-20 विश्व कप 2024 से जुड़ी सभी अहम जानकारी
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच 1 जून को होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। यह पहला ऐसा संस्करण होने जा रहा है, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें से 8 टीमें सहयोगी देशों की हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम गत विजेता के रूप में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। इस संस्करण से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
9 मैदानों पर खेले जाएंगे मैच
इस टी-20 विश्व कप की वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त मेजबानी करेंगे। यह अमेरिका में आयोजित होने वाला पहला ICC का बड़ा टूर्नामेंट होने जा रहा है। इस बार 9 मैदानों प्रोविडेंस, न्यूयॉर्क, लॉडरहिल, नॉर्थ साउंड, ग्रोस आइलेट, किंग्सटाउन, तारौबा, डलास और ब्रिजटाउन में मैच खेले जाएंगे। भारत में इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए किया जाएगा। इसके साथ-साथ डिज्नी+हॉटस्टार ऐप के जरिए भी इसको देखा जा सकता है।
ये 20 टीमें लेंगी हिस्सा
इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और श्रीलंका ने 2022 के टी-20 विश्व कप के शीर्ष 8 में जगह बनाकर अपनी जगह पक्की कर ली थी। इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी टिकट हासिल किया। यूरोपीय क्वालीफायर: आयरलैंड और स्कॉटलैंड। पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालीफायर: पापुआ न्यू गिनी। अमेरिका क्वालिफायर: कनाडा। एशियाई क्वालीफायर: नेपाल और ओमान। अफ्रीकी क्वालीफायर: नामीबिया और युगांडा। मेजबान: वेस्टइंडीज और अमेरिका।
4 ग्रुप में टीमों को किया गया है विभाजित
इस बार टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों को 4 ग्रुप (A, B, C और D) में बांटा गया है। ग्रुप-A: भारत, पाकिस्तान, कनाडा, अमेरिका, आयरलैंड ग्रुप-B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान ग्रुप-C: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा ग्रुप-D: श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल पहले चरण के बाद सभी ग्रुप में से शीर्ष-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी, जहां उन्हें 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जायेगा। फिर दोनों ग्रुप की शीर्ष 2-2 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।
9 मैदानों पर खेले जाएंगे कुल 55 मैच
टूर्नामेंट में 55 मैच होंगे, जिनमें से 16 मैच लॉडरहिल, डलास और न्यूयॉर्क में होंगे। इसके अलावा 6 अलग-अलग कैरेबियाई द्वीपों पर बाकी के मैच आयोजित किए जाएंगे। न्यूयॉर्क का नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले की मेजबानी करेगा। बारबाडोस 29 जून को फाइनल की मेजबानी करेगा। टी-20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच 26 जून को त्रिनिदाद को और 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला जाएगा।
ड्रॉप-इन पिच पर होंगे मैच, स्टॉप क्लॉक रूल भी होगा लागू
अमेरिका में क्रिकेट इतना लोकप्रिय खेल नहीं रहा है और आगामी टी-20 विश्व कप के लिए यहां कुछ क्रिकेट मैदान बनाए गए हैं। इसी क्रम में अमेरिका में होने वाले मैचों के लिए ड्रॉप-इन पिच बनाई गई हैं। इस विश्व कप में स्टॉप क्लॉक रूल भी देखने को मिलेगा, जिसमें गेंदबाजी करने वाली टीम को 1 मिनट के अंदर अपना दूसरा ओवर शुरू करना होता है। एक पारी में तीसरी बार देरी होने पर 5 रन पेनल्टी लगाई जाती है।