
क्या है 'स्टॉप क्लॉक रूल' जो टी-20 विश्व कप 2024 से स्थाई रूप से लागू होगा?
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'स्टॉप क्लॉक रूल' को स्थाई रूप से लागू किया है।
ICC ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के साथ ही ये नियम स्थाई रूप से देखने को मिलेगा।
इस नियम को दिसंबर 2023 से प्रायोगिक आधार पर लागू किया गया था और अब इसे वनडे और टी-20 क्रिकेट में प्रयोग में लाया जाएगा।
आइए इस नियम के बारे में जानते हैं।
नियम
क्या है ICC का 'स्टॉप क्लॉक रूल'?
वनडे और टी-20 क्रिकेट में इस नियम का उपयोग ओवरों के बीच लगने वाले समय को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
स्टॉप क्लॉक रूल के मुताबिक, गेंदबाजी करने वाली टीम को 1 मिनट के अंदर अपना दूसरा ओवर शुरू करना होता है।
यदि गेंदबाजी टीम पिछले ओवर के पूरा होने के 60 सेकंड के भीतर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार नहीं है, तो एक पारी में तीसरी बार ऐसा होने पर 5 रन का जुर्माना लगता है।
नियम
थर्ड अंपायर द्वारा संचालित होगा काउंटडाउन
किसी ओवर के खत्म होने के साथ ही 60 सेकंड का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा, जिसके भीतर ही गेंदबाजी करने वाली टीम को अगला ओवर शुरू करना होगा।
इस एक मिनट के काउंटडाउन को थर्ड अंपायर शुरू करेंगे और इसे मैदान पर लगी टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
ये कुछ ऐसा ही अनुभव होगा जैसा DRS के दौरान देखने को मिलता है। हालांकि, DRS में 15 सेकंड का ही समय दिया जाता है।
जानकारी
थर्ड अंपायर के पास होगा काउंटडाउन रोकने का अधिकार
थर्ड अंपायर के पास काउंटडाउन को रोकने का अधिकार भी होगा। जब ओवरों के बीच में नया बल्लेबाज क्रीज पर आएगा या ऐसी कोई परिस्थिति होगी, जिसमें फील्डिंग कर रही टीम की वजह से समय बर्बाद नहीं होगा तो थर्ड अंपायर काउंटडाउन रोक सकता है।
नियम
इससे पहले इस्तेमाल होता था इन-मैच पेनल्टी नियम
स्लो ओवर रेट को कम करने के लिए ICC ने 2022 में इन-मैच पेनल्टी नियम लागू किया था, जो वनडे विश्व कप 2023 में भी देखने को मिला था।
इस नियम के तहत जब फील्डिंग टीम निर्धारित समय में ओवर खत्म नहीं करती, तो मैच के आखिरी ओवरों में 30 मीटर के दायरे से बाहर एक खिलाड़ी कम रखना होता था।
उस खिलाड़ी को केवल सर्कल में ही खड़ा किया जा सकता था।
विश्व कप
20 टीमों के बीच खेला जाएगा टी-20 विश्व कप 2024
टी-20 विश्व कप 2024 का प्रारूप पिछले 2 संस्करणों (UAE में 2020-21 और ऑस्ट्रेलिया में 2022) से अलग होगा, जहां पहले दौर के बाद सुपर-12 का आयोजन किया गया था।
इस विश्व कप में 20 टीमों को पहले दौर के लिए 5-5 के 4 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर-8 में जाएगी।
सुपर-8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।