बांग्लादेश ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज अल्बी मोर्कल को बनाया अपना पावर-हिटिंग कोच
क्या है खबर?
बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है और उन्होंने शुक्रवार से शुरु होने वाले वनडे सीरीज के लिए तैयारी चालू कर दी हैं। बांग्लादेश ने वनडे सीरीज के लिए पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर अल्बी मोर्कल को पावर-हिटिंग कोच नियुक्त किया है।
पिछले दो हफ्ते में वह बांग्लादेश द्वारा साइन किए गए दूसरे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।
मोर्कल ने बांग्लादेश की टीम के साथ काम करना शुरु कर दिया है।
बयान
एक हफ्ते तक टीम के साथ काम करेंगे मोर्कल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के ऑपरेशन चेयरमैन जलाल युनुस ने बताया कि मोर्कल टीम के साथ काम शुरु कर चुके हैं।
उन्होंने आगे कहा, "वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें लगता है कि उनकी कोचिंग से हमारे बल्लेबाजों को फायदा मिलेगा। वह लगभग एक हफ्ते तक टीम के साथ रहेंगे। हम देखेंगे कि यह कैसा रहता है और फिर निर्णय लेंगे कि आगे क्या हो सकता है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2019 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मोर्कल ने नामीबिया क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच का पद ग्रहण किया था। पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप तक वह टीम के साथ रहे थे।
एलन डोनाल्ड
डोनाल्ड को बांग्लादेश ने बनाया था गेंदबाजी कोच
हाल ही में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था। ओटिस गिब्सन द्वारा अपना पद छोड़ देने के बाद डोनाल्ड की नियुक्ति हुई है। डोनाल्ड भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
BCB ने बताया था कि डोनाल्ड को इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप तक का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। डोनाल्ड कई टीमों के साथ काम कर चुके हैं।
जेमी सिडंस
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बनाया गया है बल्लेबाजी कोच
पिछले महीने ही बोर्ड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेमी सिडंस को अपना नया बल्लेबाजी कोच बनाया था। सिडंस ने इससे पहले 2007 से 2011 तक बांग्लादेश के हेडकोच के रूप में काम किया है। बांग्लादेश के 2011 क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर-फाइनल में भी नहीं पहुंच पाने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था।
सिडंस से बांग्लादेश ने पिछले साल मई में ही संपर्क किया था, लेकिन उनकी नियुक्ति एश्वेल प्रिंस के जाने के बाद हुई है।