बांग्लादेश ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेमी सिडंस को बनाया अपना नया बल्लेबाजी कोच
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी राष्ट्रीय टीम में एक बदलाव किया है। बोर्ड ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेमी सिडंस को अपना नया बल्लेबाजी कोच बनाया है। 160 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके सिडंस दूसरी बार बांग्लादेश की टीम के साथ जुड़ रहे हैं।
हाल ही में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एश्वेल प्रिंस ने बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी कोच के पद से इस्तीफा दिया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
संपर्क
पिछले साल मई में भी सिडंस से किया था संपर्क
सिडंस से पिछले साल मई में भी संपर्क किया गया था जब बोर्ड नील मैकेंजी की जगह कोई स्थाई बल्लेबाजी कोच लाने की कोशिश कर रही थी। उस समय प्रिंस और सिडंस दोनों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।
हालांकि, जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से पहले प्रिंस को नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। अब प्रिंस के निजी कारणों से अपना पद छोड़ देने के बाद सिडंस को लाया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सिडंस ने इससे पहले 2007 से 2011 तक बांग्लादेश के हेडकोच के रूप में काम किया है। बांग्लादेश के 2011 क्रिकेट विश्व कप के क्वार्टर-फाइनल में भी नहीं पहुंच पाने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था।
बयान
प्रिंस रुकते तो उनका अलग तरह से हो सकता था इस्तेमाल- BCB प्रेसीडेंट
सिडंस पिछले हफ्ते ही ढाका पहुंचे थे, लेकिन वहां पहुंचने तक उन्हें नहीं पता था कि उन्हें बोर्ड किस तरह की जिम्मेदारी देने वाला है।
BCB प्रेसीडेंट नजमुल हसन ने कहा, "संभवतः सिडंस के आने के बाद ही प्रिंस ने अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया है। हालांकि, उन्हें रुकना था और बात करनी थी। यदि वह बात करते तो हम उन्हें किसी और तरह से इस्तेमाल करने का रास्ता निकाल सकते थे।"
अन्य कोच
तेज गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की भी तलाश कर रही है BCB
बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति के बाद BCB अब विशेषज्ञ तेज गेंदबाजी और फील्डिंग कोच की भी तलाश कर रही है। हालांकि, 23 फरवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरु हो रही घरेलू सीरीज से पहले किसी विदेशी कोच को लाए जाने की उम्मीदें बेहद कम हैं।
BCB के हाई परफॉर्मेंस सेंटर यूनिट के तेज गेंदबाजी सलाहकार चंपका रामानायके सीनियर टीम के साथ अंतरिम कोच के रूप में काम करते रहेंगे।
एश्वेल प्रिंस
एक साल से भी कम का रहा प्रिंस का कार्यकाल
एक साल से भी कम के कार्यकाल में प्रिंस ने बांग्लादेशी टीम के लिए काम किया और इस दौरान बांग्लादेश ने चार सीरीज खेली। वेस्टइंडीज और श्रीलंका को अपने घर में वनडे सीरीज में हराने के अलावा बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में क्लीन स्वीप मिली थी।
इसके अलावा घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप और श्रीलंका में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।