इंग्लैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज से पहले एलिस्टर कुक ने बताई भारतीय टीम की कमजोरी
क्या है खबर?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों के सामने परेशानी में पड़ सकते हैं।
36 वर्षीय कुक ने कहा है कि अगर हालात तेज गेंदबाजी के पक्ष में होते हैं तो मेजबान टीम इसका फायदा उठा सकती है।
हाल ही में भारतीय बल्लेबाज रोज बाउल में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए थे।
बयान
परिस्थितियों का फायदा उठाकर सफल हो सकते हैं इंग्लिश गेंदबाज- कुक
कुक ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट एपिसोड में कहा, "अगर गेंद मूव करती है तो इंग्लैंड हमेशा की तरह अपनी पकड़ मजबूत कर लेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर अगस्त के महीने में भी हालात ऐसे रहे तो इंग्लैंड उस भारतीय टीम को गेंदबाजी करना पसंद करेगा। भारत के पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज मौजूद हैं लेकिन स्विंग होती गेंदबाजी के सामने खेलना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी में से एक रहा है।"
लेखा-जोखा
हाल ही में टेस्ट सीरीज हारा है इंग्लैंड
कुक ने भले ही इंग्लैंड को मजबूत टीम बताया हो, लेकिन उनका हालिया रिकॉर्ड कुछ और ही कहता है।
जो रूट की अगुवाई वाली टीम हाल ही में घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से 1-0 से हार गई थी। इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं थे।
हालांकि, उनके पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे अनुभवी गेंदबाज मौजूद थे।
शीर्ष क्रम
भारतीय शीर्ष क्रम ने किया है निराश
जहां तक भारतीय शीर्ष क्रम की बात है तो वह इस समय डगमगाता हुआ नजर आ रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक युवा शुभमन गिल चोट के कारण आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह मयंक अग्रवाल या केएल राहुल लेंगे। वहीं रोहित शर्मा को अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है।
कीवी टीम के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा पर भी निगाहें रहेंगी।
कोहली और रहाणे
कोहली और रहाणे छोड़ना चाहेंगे प्रभाव
एक बार फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
कोहली ने अपने पिछले दौरे (2018) में अपने रिकॉर्ड में सुधार किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर पर दो शतक की मदद से 784 रन बनाए हैं।
हालांकि, रहाणे का इंग्लैंड में औसत (29.52) कम है, लेकिन उन्होंने पहले भी अपनी पारियों से प्रभावित किया है और ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भारत उनसे करेगा।
पंत
पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा भारत
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत हाल ही में भारत के एक्स-फैक्टर बनकर उभरे हैं।
2020/21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में पंत ने टेस्ट क्रिकेट में प्रभावित किया है। वह ऐसी ही आक्रमक क्रिकेट इंग्लैंड में भी खेलना चाहेंगे।
पिछले दौरे में पंत ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और चार टेस्ट में 207 रन बनाए थे। हालांकि, उन्होंने द ओवल में खेले गए टेस्ट में शानदार शतक (114) लगाया था।