MI बनाम GT: आकाश मधवाल ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी की मदद से MI ने इस मैच में 27 रन से जीत दर्ज की है। इस लीग में अपना चौथा मैच खेल रहे मधवाल ने पहली बार 3 विकेट लिए हैं। आइए उनकी गेंदबाजी और IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही मधवाल की गेंदबाजी
GT की पारी के दूसरे ओवर के दौरान मधवाल पहली बार गेंदबाजी के लिए आए। उन्होंने अपने पहले ओवर में ही रिद्धिमान साहा (2) का विकेट ले लिया। इसके बाद दूसरे ओवर में शुभमन गिल (6) का विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट में धकेल दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने तेजी से रन बना रहे डेविड मिलर (41) के रूप में तीसरी सफलता हासिल की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 31 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
मधवाल ने पहली बार लिए 3 विकेट
मधवाल ने IPL में पहली बार 3 विकेट लेने में सफलता हासिल की है। उनके नाम अब 4 मैचों में 9.50 की इकॉनमी रेट और 23.75 की औसत से 4 विकेट हो गए हैं। मधवाल ने IPL 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। वह अपने पहले मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे। इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 1 विकेट चटकाया था।
MI ने 27 रन से दर्ज की जीत
वानखेड़े स्टेडियम में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 218/5 का स्कोर बनाया। MI से सूर्यकुमार यादव ने अपने IPL करियर का पहला शतक (103*) लगाया। उनके अलावा ईशान किशन ने 31 रन का योगदान दिया। विशाल स्कोर का पीछा करते हुए GT की टीम 191/8 का स्कोर ही बना सकी। GT से राशिद खान (79*) ने अर्धशतकीय पारी खेली। यह इस सीजन में MI की 7वीं जीत रही।