अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज दौरे के ठीक बाद इंग्लिश काउंटी में खेलेंगे, लीसेस्टरशायर का करेंगे प्रतिनिधित्व
भारतीय क्रिकेट टीम को जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के ठीक बाद भारत के अजिंक्य रहाणे इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में लीसेस्टरशायर की ओर से डिविजन-2 में खेलेंगे। बता दें कि रहाणे की भारत की टेस्ट टीम में जबरदस्त वापसी हुई है। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इसी साल रहाणे ने लीसेस्टरशायर के साथ किया था करार
रहाणे ने इसी साल जनवरी में लीसेस्टरशायर के साथ करार किया था। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ अपने कार्यकाल के बाद जून से सितंबर के बीच 8 फर्स्ट-क्लास मैच और पूरे रॉयल लंदन कप (वनडे प्रारूप में खेली जाने वाली घरेलू प्रतियोगिता) खेलने वाले थे। हालांकि, IPL 2023 में जबरदस्त बल्लेबाजी के बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम में मौका दे दिया था।
वेस्टइंडीज दौरे के बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे रहाणे
BCCI के एक सूत्र ने इस बारे में PTI को बताया, "रहाणे वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट (जिसके 24 जुलाई को खत्म होने की संभावना है) के बाद सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे और बचे हुए सत्र के लिए लीसेस्टरशायर से जुड़ेंगे।" सूत्र ने आगे कहा, "वह अगस्त में रॉयल लंदन कप में खेलेंगे और सितंबर में संभवत: 4 काउंटी मैच खेलेंगे क्योंकि उनके सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने की उम्मीद नहीं है।"
WTC फाइनल में रहाणे ने किया था कमाल
इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेले गए WTC 2021-23 के फाइनल में रहाणे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 89 रन बनाए थे। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी भी की थी। अपनी दूसरी पारी में वह अर्धशतक बनाने से चूक गए थे। उन्होंने 46 रन की पारी खेली थी।
रहाणे ने पूरे किए अपने 5,000 टेस्ट रन
WTC फाइनल के दौरान रहाणे ने अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन पूरे कर लिए थे। वह भारत की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले 13वें बल्लेबाज बने थे। रहाणे ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में की थी। वह अब तक 83 टेस्ट की 142 पारियों में लगभग 39 की बल्लेबाजी औसत से 5,066 रन बना चुके हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।