Page Loader
WTC फाइनल: अजिंक्य रहाणे के टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े 
अजिंक्य रहाणे भारत की ओर से 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले 13वें बल्लेबाज हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: अजिंक्य रहाणे के टेस्ट क्रिकेट में 5,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े 

Jun 09, 2023
05:27 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला लंदन में खेला जा रहा है। मैच के तीसेर दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच में वापसी की है। इस बीच स्टार भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 5,000 रन भी पूरे कर लिए। रहाणे इस मुकाम तक पहुंचने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आइए रहाणे के टेस्ट करियर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

रहाणे ने ऐसे संभाली भारतीय पारी 

रहाणे ने मुश्किल वक्त में भारतीय बल्लेबाजी की कमान संभालते हुए अपनी भूमिका का ठीक निर्वहन किया। भारतीय टीम पहली पारी में 71 रन पर ही 4 विकेट खोकर मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में वक्त में रहाणे ने अहम साझेदारियां निभाते हुए टीम मुश्किल से बाहर निकाला। रहाणे ने 5वें विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ 71 रन जोड़े। इसके बाद 7वें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ शतकीय साझेदारी निभाई।

रिपोर्ट

रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन 

अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहाणे का ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 18 मैचों में लगभग 40 की औसत और लगभग 53 की स्ट्राइक रेट से 1,179 रन बनाए हैं। 33 पारियों में उन्होंने भारत के लिए 4 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं। रहाणे WTC फाइनल में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी हैं।

रिपोर्ट

रहाणे से पहले इन भारतीय बल्लेबाजों ने पूरे किए 5,000 टेस्ट रन 

जैसा कि पूर्व में बताया गया रहाणे टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से 5,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले 13वें बल्लेबाज हैं। रहाणे से पूर्व सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781) और वीरेंद्र सहवाग (8,503) इस आंकड़े को पार कर चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली (8,430), सौरव गांगुली (7,212), चेतेश्वर पुजारा (7,168), दिलीप वेंगसरकर (6,868), गुंडप्पा विश्वनाथ (6,080) और कपिल देव (5,248) ने ऐसा किया है।

रिपोर्ट

रहाणे के टेस्ट क्रिकेट करियर पर एक नजर 

दाएं हाथ के बल्लेबाज रहाणे ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में की थी। वह अब तक 83 टेस्ट की 141 पारियों में लगभग 39 की बल्लेबाजी औसत और लगभग 49 की स्ट्राइक रेट से 5,000 से अधिक रन बना चुके हैं। रहाणे अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 188 के उच्चतम स्कोर के साथ अब तक 12 शतक और 26 अर्धशतक जमा चुके हैं।