रहाणे ने शुरु किया अभ्यास, इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने की उम्मीदें बढ़ीं
क्या है खबर?
इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे ने हैमस्ट्रिंग में सूजन के कारण काउंटी सेलेक्ट इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेला था। रहाणे की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ाने का काम किया था।
हालांकि, अब भारतीय कैंप के लिए राहत की खबर आई है क्योंकि रहाणे ने अभ्यास शुरु कर दिया है। अब उनके इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
अभ्यास
रहाणे ने शुरु कर दिया है अभ्यास
चोट के कारण रहाणे ने अभ्यास मैच नहीं खेला था। उनके दर्द और सूजन को कम करने के लिए इंजेक्शन लगाया गया था। अब उन्हें आराम लग रहा है और वह अभ्यास शुरु कर चुके हैं।
रहाणे ने डरहम में फील्डिंग और फिजिकल ट्रेनिंग के अलावा फुल नेट सेशन भी किया। अभ्यास शुरु करने के बाद अब उम्मीद बढ़ गई है कि रहाणे पहले टेस्ट में खेलेंगे।
अपडेट
भारतीय टीम से जुड़ेंगे शॉ और सूर्यकुमार
भारतीय टीम के साथ श्रीलंका में मौजूद पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी जल्द ही इंग्लैंड के लिए निकल सकते हैं।
यदि वे पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले टीम से नहीं जुड़ सके तो फिर उन्हें टीम से जुड़ने से पहले कड़े क्वारंटाइन में रहना होगा। अभी उनके इंग्लैंड निकलने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
चोटिल खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरु होने से पहले ही चोटिल हो चुके हैं तीन खिलाड़ी
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद पता चला था कि शुभमन गिल चोटिल हैं। हाल ही में वापस भारत लौटने वाले गिल दौरे से बाहर होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे।
सेलेक्ट काउंटी इलेवन के लिए अभ्यास मैच में खेलते समय आवेश खान और वाशिंग्टन सुंदर भी चोटिल हो गए थे। दोनों खिलाड़ियों की अंगुली में चोट लगी है और वे पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं।
शेड्यूल
ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा।
इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।