भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: कोरोना संक्रमित पाए गए एडेन मार्करम
भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया है। इस मैच में प्रोटियाज टीम के मुख्य बल्लेबाज एडेन मार्करम उपलब्ध नहीं हैं। वह कोरोना संक्रमित होने के चलते मैच नहीं खेल पाएंगे। टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा में टॉस के दौरान यह जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
एडेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं- बावुमा
टॉस के दौरान कप्तान बावुमा ने कहा, "एडेन चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और स्टब्स अपना डेब्यू कर रहे हैं।" बता दें मार्करम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से शानदार फॉर्म में नजर आए थे। उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है। मार्करम ने IPL 2022 में 14 मैचों में 47.63 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
एडेन मार्करम पिछले कुछ समय से दक्षिण अफ्रीका के भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने 2021 में 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43.85 की औसत से 570 रन बनाए थे और पिछले साल प्रोटियाज टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
डेब्यू कर रहे स्टब्स का करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टब्स ने अब तक 19 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 33.86 की उम्दा औसत और 155.82 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 80* के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से अपना IPL डेब्यू किया था और दो मैचों में दो रन बनाए थे। उन्हें टायमल मिल्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर MI ने अपने साथ जोड़ा था।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया।