
शिखर धवन के बाद रॉबिन उथप्पा को ED का समन, सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा की परेशानी बढ़ सकती हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उथप्पा को ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार 22 सितंबर को तलब किया है। कुछ दिन पहले शिखर धवन से भी ED ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। सुरेश रैना और हरभजन सिंह से भी इस मामले में पूछताछ हुई थी। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
मामला
1xBet नामक एक ऐप से जुड़ा है धवन और उथप्पा का मामला
ED ने 1xBet नामक ऐप के कारण उथप्पा को समन भेजा है। धवन के मामले में ED का मानना था कि वह कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े थे। इंडियन एक्सप्रेस के सूत्र के अनुसार धवन को 1xBet नामक एक ऐप से जुड़े अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा था। ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनके बयान को दर्ज किया था।
पूछताछ
रैना से 8 घंटे हुई थी पूछताछ
पिछले महीने ED ने रैना को तलब किया था और PMLA के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया था। एक सूत्र ने बताया था कि पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने रैना से सट्टेबाजी ऐप के मालिकों से कैसे संपर्क किया, उन्हें पैसे कैसे दिए गए, उन्होंने टैक्स कहां चुकाया? और कई पैसों के लेन-देन के बारे में पूछा। ऐसी भी खबर थी कि रैना से 8 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई थी।
अभिनेत्री
इन लोगों से भी हुई पूछताछ
पूर्व तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती से सोमवार को ED ने पूछताछ की थी। वहीं बंगाली अभिनेता अंकुश हज़रा से मंगलवार को एजेंसी ने बयान दर्ज किया। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी मंगलवार को ED के सामने हाजिर होने की संभावना थी, लेकिन रिपोर्ट दायर होने तक उन्होंने अपना बयान दर्ज नहीं कराया था। यह सभी पूछताछ ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में की जा रही है।
पैसे
IPL में हो रही अवैध सट्टेबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों से जुड़े अवैध सट्टेबाजी मामलों पर कार्रवाई करते हुए ED ने पिछले साल कुछ आरोपियों की 337 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इनमें एक मामला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'फेयरप्ले' से जुड़ा है, जिसके निदेशकों पर IPL मैचों का अवैध प्रसारण और विभिन्न ऑनलाइन सट्टेबाजी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। ED की जांच में इन गतिविधियों से बड़े पैमाने पर कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिलने की बात सामने आई है।