IPL 2020: कोलकाता से बाहर होते ही क्रिस लिन ने मचाया धमाल, युवराज ने कसा तंज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीज़न के लिए सभी फ्रेंचाइज़ियों ने कमर कस ली है। दो बार इस लीग का खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2020 की नीलामी से पहले 11 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया। साथ ही ट्रेड में एक खिलाड़ी को अपने साथ भी जोड़ा। इस बीच कोलकाता से रिलीज़ किए गए क्रिस लिन ने टी-10 में तूफानी पारी खेली, जिसके बाद पू्र्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने KKR पर तंज कसा है।
कोलकाता से बाहर होते ही क्रिस लिन ने खेली 91 रनों की तूफानी पारी
कोलकाता से बाहर किए जाने के बाद क्रिस लिन ने अबुधाबी में खेली जा रही टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 30 गेंदो में 91 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान लिन के बल्ले से नौ चौके और सात छक्के निकले। टी-10 के इतिहास का यह किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले टी-10 लीग के एक मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड एलेक्स हेल्स (87*) के नाम था।
क्रिस लिन को रिटेन न करना KKR की बड़ी गलती- युवराज सिंह
क्रिस लिन की इस तूफानी पारी के बाद लिन के साथी खिलाड़ी युवराज सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर तंज कसा। युवराज ने कहा कि लिन को रिटेन न करना KKR की बड़ी गलती है। उन्होंने आगे कहा, "मैंने लिन को IPL में देखा है, उन्होंने KKR को कई बार धमाकेदार शुरुआत दी है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्यों KKR ने लिन को रिटेन नहीं किया है। यह गलत फैसला है। मैं शाहरुख खान को मैसेज भेजूंगा।"
क्रिस लिन ने अकेले दम पर अपनी टीम को दिलाई जीत
सोमवार को टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस और टीम अबुधाबी के बीच खेले गए मैच में लिन ने अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी। लिन (91*) की पारी की बदौलत मराठा अरेबियंस ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 138 रन बनाए थे। जवाब में टीम अबुधाबी निर्धारित ओवरों में 114 रन ही बना पाई। अबुधाबी के लिए ल्यूक राइट ने 25 गेंदो में 40 रनों की नाबाद पारी खेली।
क्रिस लिन का IPL करियर
क्रिस लिन ने IPL 2019 में कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले सीज़न के 13 मैचों में लिन ने 139.65 के स्ट्राइक रेट से 405 रन बनाए थे। IPL करियर के 41 मैचों में लिन के नाम 1,280 रन हैं।
इन खिलाड़ियों को कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया रिलीज़
रिलीज़ खिलाड़ी- रॉबिन उथप्पा, क्रिस लिन, पीयुष चावला, जो डेनली, यारा पृथ्वीराज, निखिल नायक, केसी करियप्पा, मैट कैली, एस मुंडे, एनरिक नॉर्टजे और कार्लोस ब्राथवेट। ट्रेड खिलाड़ी- सिद्देष लाड। रिटेन खिलाड़ी- दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, हैरी गुर्ने, कुलदीप यादव, सुनील नारायण, प्रसिद्ध कृष्णा, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और संदीप वॉरियर।