आयरलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की अपनी पहली जीत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अबु धाबी में खेले गए एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। यह उसकी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली जीत रही है। आयरलैंड को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आयरलैंड के लिए कप्तान एंड्रयू बालबर्नी सर्वाधिक (58*) रन बनाए। अफगानिस्तान से नवीन जादरान ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके। ऐसे में आइए पूरे मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इब्राहिम जादरान (53) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 155 रन पर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड से मार्क अडायर ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके। जवाब में पॉल स्टर्लिंग (52) के अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने 263 रन बनाए। अफगानिस्तान की दूसरी पारी 218 रन पर खत्म हुई। आयरलैंड ने 111 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
आयरलैंड को 8वें टेस्ट में मिली पहली जीत
यह आयरलैंड की अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली जीत है। इससे पहले उसने 7 टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसे साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 1-0, साल 2018-19 में अफगानिस्तान से 1-0, साल 2019 में इंग्लैंड से 1-0, साल 2022-23 बांग्लादेश से 1-0, साल 2023 में श्रीलंका से 2-0 और इंग्लैंड से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत से उसका मनोबल ऊंचा होगा।
यहां देखें आयरलैंड की पहली टेस्ट जीत का जश्न
बालबर्नी ने अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा दूसरा टेस्ट अर्धशतक
111 रन का लक्ष्य लेकर उतरी आयरलैंड टीम को महज 39 रन के कुल स्कोर पर 4 झटके लग गए थे। उसके बाद बालबर्नी ने कप्तानी पारी खेलते हुए सयंम के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया और अर्धशतक के साथ टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। वह पारी में 96 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने लोर्कन टकर (27*) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 72 रन की मैच जिताऊ साझेदारी निभाई।
अडायर ने की आयरलैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
अडायर दोनों पारियों को मिलाकर आयरलैंड के लिए 8 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने मैच में 32.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2.92 की इकॉनमी से 95 रन खर्च कर 8 विकेट अपने नाम किए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड एंडी मैकब्राइन के नाम था, जिन्होंने साल 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 7/170 के आंकड़े दर्ज किए थे। पहली पारी में अडायर ने 5 विकेट और दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।
अडायर ने ये उपलब्धियां भी हासिल की
अडायर एक टेस्ट पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले आयरलैंड के केवल तीसरे गेंदबाज बने हैं। वह इस सूची में मैकब्राइन और टिम मुर्टाघ के साथ शामिल हो गये। इसी तरह वह आयरलैंड के सर्वाधिक टेस्ट विकेट (18) लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने मैकब्राइन (14) को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आयरलैंड के दूसरे सर्वाधिक विकेट (176) लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने केविन ओ ब्रायन (172) को पीछे छोड़ दिया।
जिया-उर-रहमान ने पहली बार लिया 5 विकेट हॉल
आयरलैंड की पहली पारी के दौरान जिया-उर-रहमान ने 5 विकेट लिए। रहमान ने कुल 30 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 64 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। वह अफगान टीम से 5 विकेट लेने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले राशिद खान (4 बार), आमिर हमजा (2 बार) और निजात मसूद (1 बार) पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
मैच में नहीं लगा एक भी शतक
इस एकमात्र टेस्ट मैच में बल्लेबाजों द्वारा एक भी शतक नहीं लगा। हालांकि, मैच में 4 अर्धशतक जरूर लगे। पहली पारी में इब्राहिम ने 53 रन बनाए थे। आयरलैंड की पहली पारी में स्टर्लिंग के बल्ले से 89 गेंद में 52 रन निकले। अफगानिस्तान की दूसरी पारी में हशमतुल्लाह शाहिदी ने 107 का सामना किया और 55 रन की पारी खेली। आयरलैंड की दूसरी पारी में कप्तान बार्लबर्नी ने 96 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 58 रन बनाए।