बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान: वनडे सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 6 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में मेजबान टीम अपनी चुनौती पेश करेगी,जबकि हशमतुल्लाह शाहिदी के नेतृत्व में अफगानिस्तान टीम खेलते हुए नजर आएगी। यह सिर्फ चौथा मौका होगा जब दोनों टीमें किसी वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश का पलड़ा रहा है भारी
दोनों देश 16 वनडे मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से 6 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं और 10 मुकाबलों में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है। दोनों देश 2023 में किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में आपस में भिड़े थे, जिसे बांग्लादेश टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। वो सीरीज बांग्लादेश में खेली गई थी। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में बांग्लादेश ने 3 और अफगानिस्तान ने 2 मुकाबले जीते हैं।
ऐसी है बांग्लादेश की टीम
इन दिनों बांग्लादेश का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वह यह सीरीज हर हाल में अपने नाम करना चाहेंगे। अनुभवी खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें होंगी। ऐसी है बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तनजीद हसन, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, तौहीद हृदोय, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और नाहिद राणा।
सीरीज के लिए ऐसी है अफगानिस्तान की टीम
अफगानिस्तान पिछले कुछ सालों में कमाल का प्रदर्शन कर रहीं हैं। उनके पास राशिद खान, फजलहक फारूकी और मोहम्मद नबी जैसे कमाल के खिलाड़ी हैं। उन्हें हराना काफी मुश्किल होगा। ऐसी है अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), फरीद अहमद, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), नूर अहमद, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, रहमानुल्लाह गुरबाज, रियाज हसन, राशिद खान, नांगियालाई खारोती, अब्दुल मलिक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, दरविश रसूली, बिलाल सामी और नवीद जादरान।
इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
मुशफिकुर दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 15 मैच में 35.30 की औसत से 459 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन रहा है। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन हशमतुल्लाह ने 14 मैच में 27.92 की औसत से 363 रन बनाए हैं। शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 15 मैच में 30 विकेट लिए हैं। अफगानिस्तान के लिए राशिद के नाम सबसे ज्यादा 13 मैच में 19 विकेट है।
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 नवंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे मैच 9 नवंबर और तीसरा वनडे मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा मुकाबला भी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। भारत में इस वनडे सीरीज के मुकाबले फैनकोड एप पर देखे जा सकते हैं। ये सभी 3 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होंगे।