अफगानिस्तान के गेंदबाजी कोच बने ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट, बोर्ड ने दी जानकारी
इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप खेला जाना है, जिससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां कर रही हैं। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी कोचिंग टीम में बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को अफगानिस्तान का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। उन्हें ये जिम्मेदारी तत्काल प्रभाव से दी गई है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी जानकारी
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टैट की नियुक्ति की जानकारी सोमवार (9 अगस्त) को दी है। अफगानिस्तान अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा, जो वनडे सुपर लीग का हिस्सा होंगे। इस वनडे सीरीज से टैट के कार्यकाल की शुरुआत होगी। उसके बाद अफगानिस्तान टी-20 विश्व कप में अपनी चुनौती पेश करेगा। वहीं विश्व कप के ठीक बाद अफगानिस्तान इकलौते टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। ऐसे में टैट के सामने कड़ी चुनौती रहने वाली है।
ऐसा रहा है टेट का अंतरराष्ट्रीय करियर
टैट उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने विश्व कप 2007 जीता था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने उस टूर्नामेंट में 23 विकेट लिए थे। वह उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे जो, ICC टी-20 विश्व कप 2010 में उपविजेता रही थी। कुल मिलाकर, टैट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 वनडे, 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और तीन टेस्ट खेले और क्रमशः 62, 28 और पांच विकेट अपने नाम किए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के लेवल-टू प्रमाणित कोच हैं टैट
अपने तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले टैट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के लेवल-टू प्रमाणित कोच हैं और उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स सहित विभिन्न घरेलू और कुछ अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइजी टीमों को कोचिंग दी है। वह अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के भी कोच थे। इसके अलावा टैट इस साल रॉयल लंदन वन-डे कप के लिए डरहम कोचिंग सेट-अप का भी हिस्सा है।
टी-20 विश्व कप के ग्रुप-B में शामिल है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम को ग्रुप-B में रखा गया है, जहां उनके साथ दक्षिण अफ्रीका, भारत और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं। वहीं दो टीमें क्वालीफायर के जरिए तय होंगी। बता दें इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप भारत की बजाय UAE और ओमान में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को होना है।