दूसरा टी-20: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सीरीज किया बराबर, मैच में बने ये रिकार्ड्स

ढाका में खेले गए दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराते हुए अफगानिस्तान ने दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 115/9 का स्कोर ही बना सकी थी जिसमें मुशफिकुर रहीम (30) ने सबसे अधिक रन बनाए। जवाब में स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई (59*) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने रिकॉर्ड्स।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 45 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मुशफिकुर रहीम (30) और महमुदुल्लाह (21) ने पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। हालांकि, फजलहक फरूकी और अजमतुल्लाह ने तीन-तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को 115 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में अफगानिस्तान ने चार के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। जजई (59*) और उस्मान घनी (47) की बदौलत अफगानिस्तान ने जीत हासिल की।
पिछले साल मार्च में टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार ओवर्स में केवल 18 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह छह विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनमी छह की रही है। फजलहक ने इस साल जनवरी में अपना वनडे डेब्यू भी किया था और अब तक चार मैच खेल चुके हैं।
चार के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद जजई और घनी ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े और अफगानिस्तान की जीत सुनिश्चित की। इस साझेदारी के दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 82 गेंदों का सामना किया। घनी 48 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए टी-20 मुकाबलों में यह दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह दूसरी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज थी। बांग्लादेश को एक बार 3-0 की क्लीन स्वीप मिली थी तो वहीं इस बार भी अफगानिस्तान ने सीरीज 1-1 से बराबर किया है।