भारतीय टीम के साथ आखिरी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले श्रीधर ने लिखा भावुक पोस्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर टी-20 विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे। इस मेगा इवेंट के बाद श्रीधर का भारतीय टीम के साथ कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।
भारतीय टीम के साथ आखिरी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले श्रीधर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने साथ काम किए सभी कोचों, कप्तानों तथा अन्य सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है।
बयान
भारतीय टीम की सेवा का मौका देने के लिए BCCI को धन्यवाद- श्रीधर
श्रीधर ने अपने पोस्ट की शुरुआत में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने लिखा, "2014 से 2021 तक भारतीय टीम की सेवा का मौका देने के लिए BCCI का धन्यवाद। मुझे भरोसा है कि मैंने अपने काम को पैशन, प्रतिबद्धता और मेरी बेहतरीन क्षमता के साथ किया है। जाहिर तौर पर कुछ गलतियां भी हुई, लेकिन इन गलतियों से टीम अच्छी जगह पर पहुंची है।"
कप्तान और कोच
श्रीधर ने अपने साथ काम किए हर कप्तान और कोच को कहा शुक्रिया
श्रीधर ने इसके अलावा वर्तमान हेडकोच रवि शास्त्री को भी धन्यवाद कहा है। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान विराट कोहली को भी लगातार समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा है।
इसके अलावा कुछ मौकों पर टीम की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे तथा टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों का भी उन्होंने शुक्रिया अदा किया है। श्रीधर इस मौके पर कुंबले, बांगर, राठौर और अरुण का भी शुक्रिया अदा करना नहीं भूले हैं।
करियर
भारत के लिए कभी नहीं खेले हैं श्रीधर
1989/90 सीजन में हैदराबाद के लिए अपना घरेलू करियर शुरू करने वाले श्रीधर को कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। 2001 तक चले अपने घरेलू करियर में श्रीधर ने 35 फर्स्ट-क्लास और 15 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं।
बाएं हाथ के स्पिनर श्रीधर ने फर्स्ट-क्लास में 91 तो वहीं लिस्ट-ए में 14 विकेट हासिल किए हैं। अपने घरेलू करियर में उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
कोचिंग करियर
कोच के तौर पर ऐसा रहा है श्रीधर का सफर
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद श्रीधर ने कोचिंग शुरु की थी। 2007 से 2011 के बीच उन्होंने हैदराबाद की अंडर-19 और अंडर-16 टीम को कोचिंग दी थी। 2011 में वह बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) का हिस्सा बने थे।
2014 में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में वह भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रहे थे। उसी साल किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के लिए उन्हें अपना फील्डिंग कोच बनाया था।