अब्दुल्ला शफीक WTC में 200+ स्कोर बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बने, 20 बल्लेबाजों ने किया ऐसा
क्या है खबर?
श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने दोहरा शतक लगाया।
उन्होंने 326 गेंदों पर 201 रन बनाए। प्रभात जयसूर्या ने उन्हें दिलशान मदुशंका के हाथों कैच आउट कराया।
शफीक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।
उनसे पहले सऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ ही 208* रन बनाए थे। यह पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया 46वां दोहरा टेस्ट शतक है।
आंकड़े
वार्नर ने WTC में लगाया है तिहरा शतक
WTC में 20 बल्लेबाजों ने 200+ स्कोर बनाया है। इस सूची में शीर्ष पर डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 335* रन बनाए थे।
दूसरे नंबर पर जैक क्रॉली (267), तीसरे पर विराट कोहली (254*), चौथे पर टॉम लाथम (252) और 5वें पर केन विलियमसन (251) हैं।
शफीक ने 14 टेस्ट की 26 पारियों में 50.83 की औसत और 44.14 की स्ट्राइक रेट से 1,220 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 4 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाए हैं।