श्रीलंका बनाम पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक ने जमाया टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक, जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है। शफीक ने 322 गेंद का सामना करते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया। श्रीलंका की सरजमीं पर पाकिस्तान के बल्लेबाजों द्वारा यह सिर्फ दूसरा दोहरा शतक लगाया गया है। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी रही शफीक की पारी और साझेदारी
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शुरुआत में काफी आक्रमक नजर आए, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी तो उन्होंने आराम से बल्लेबाजी की। शफीक ने 326 गेंद का सामना किया और 201 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर आउट हुए। उन्होने 19 चौके और 4 छक्के लगाए। शफीक ने दूसरे विकेट के लिए शान मसूद (51) के साथ 117 गेंदों में 108 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद बाबर आजम के साथ 89 और सऊद शकील के साथ 109 रन जोड़े।
शफीक के टेस्ट करियर पर एक नजर
शफीक ने अपना पहला टेस्ट साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और 50 से ज्यादा की औसत से 1,200 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 1 दोहरे शतक के साथ 4 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ यह पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 160 रन नाबाद था। उन्होंने यह पारी भी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।
श्रीलंका की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज
सऊद शकील के बाद श्रीलंका की सरजमीं पर दोहरा शतक लगाने वाले शफीक सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। गाले में खेले गए पहले टेस्ट में शकील ने 57.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 361 गेंद में शानदार 208* रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 19 चौके जमाए थे। सीरीज से पहले मोहम्मद हफीज (196 रन) और यूनिस खान (177 रन) के नाम श्रीलंका में पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर था। दोनों का रिकॉर्ड टूट गया है।
मैच की ताजा स्थिति
2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 1-0 से आगे चल रही है। गाले में खेला गया पहला टेस्ट मेहमानों ने 4 विकेट से जीता था। दूसरे टेस्ट में भी पाकिस्तान टीम आगे चल रही है। अबरार अहमद के 4 विकेट और नसीम शाह के 3 विकेट से श्रीलंका पहली पारी में 166 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 4 विकेट खोकर 400 से ज्यादा रन बना चुकी है।
शफीक के कुछ रिकॉर्ड
शफीक टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 13वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2023-25 के चक्र में दोहरा शतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज भी बने हैं। उनसे पहले सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (189) ने बनाया था। क्रॉली ने ये पारी ऑस्ट्रेलिया क्रिके टीम के खिलाफ खेली थी। मैच में शफीक ने आघा सलमान के साथ 124 रन जोड़े।