एबी डिविलियर्स का खुलासा, बताया क्यों विराट कोहली हैं उनके पसंदीदा टी-20 बल्लेबाजी साझेदार
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। मैदान के अंदर हो या बाहर दोनों के बीच एक बॉन्ड नजर आता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए डिविलियर्स खेल भी चुके हैं। मैदान पर दोनों की बीच कई अहम साझेदारियां हुईं। अब डिविलियर्स ने खुलासा किया है कि कोहली उनके पसंदीदा टी-20 बल्लेबाजी साझेदार क्यों हैं। इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम में अपने पसंदीदा बल्लेबाज का नाम भी बनाया।
हम दोनों बहुत तीव्र थे- डिविलियर्स
यूट्यूब पर एक प्रश्नोत्तर सत्र में डिविलियर्स ने कहा, "मुझे प्रोटियाज के लिए हाशिम अमला के साथ बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि हमने एक साथ कुछ अविश्वसनीय साझेदारियां की हैं। टी-20 क्रिकेट और IPL में निश्चित रूप से विराट। हमारे व्यक्तित्व और हमारे खेलने के तरीके में थोड़ा टकराव हुआ। हम दोनों बहुत तीव्र थे। दोनों चाहते थे कि खेल को तुरंत विपक्ष से दूर ले जाएं, जो स्वप्निल साझेदारी की तरह लगता है।"
विराट और मैं एक दूसरे को जानते हैं- डिविलियर्स
उन्होंने कहा, "कभी-कभी व्यक्तित्वों का टकराव होता है, लेकिन विराट और मैं एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। हम इसे काम करने का एक तरीका खोजने में कामयाब रहे क्योंकि हम एक-दूसरे के खेल को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। मैं मैदान के बाहर उसे बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। हमने इसे बनाने का एक तरीका ढूंढ लिया है।" डिविलियर्स ने IPL के 184 मुकाबलों में 151.68 की स्ट्राइक रेट से 5,162 रन बनाए हैं।
विराट और डिविलियर्स की प्रमुख साझेदारियां
डिविलियर्स और कोहली ने गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 में 229 रन की साझेदारी की थी। दोनों ने IPL 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 215* रन जोड़े थे। उनके बीच 157, 155, 118, 115*, 108, 107, 103, 100* रन की साझेदारी भी हुई है।