
महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के नाम हैं ये बेहतरीन रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
गोल्फ के महान खिलाड़ी टाइगर वुड्स मंगलवार को बुरी तरह घायल हो गए जब उनकी कार सड़क से अनियंत्रित होकर पलटती हुई नीचे की ओर जा गिरी। गंभीर रूप से घायल हो चुके वुड्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वुड्स के पैर में गंभीर चोट लगी है और उन्हें कई सर्जरियों से गुजरना पड़ा है। सीट बेल्ट लगाए होने के कारण उनकी जान को खतरा नहीं हुआ। एक नजर डालते हैं वुड्स के रिकॉर्ड्स पर।
बेहतरीन खिलाड़ी
सबसे बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ियों में से एक हैं वुड्स
वुड्स को गोल्फ के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। अब तक वुड्स ने 82 ऑफिशियल पीजीए टूर इवेंट्स जीते हैं जिसमें 15 मेजर खिताब शामिल हैं। वुड्स के पास सबसे कम करियर स्कोरिंग औसत है और इसी कारण उन्हें "the greatest closer in history" भी कहा जाता है।
2013 प्लेयर्स चैंपियनशिप पर उनकी जीत 300वीं पीजीए टूर स्टार्ट की जीत थी। इससे पहले उन्होंने 100वीं और 200वीं टूर स्टार्ट में भी जीत हासल की।
मशहूर रिकॉर्ड
वुड्स के मशहूर रिकॉर्ड पर एक नजर
वुड्स ने सबसे अधिक लगातार हफ्ते विश्व में नंबर वन रहते हुए बिताए हैं। वह जेने साराजेन, बेन होगन, गैरी प्लेयर और जैक निकालस के साथ केवल पांचवें ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने सभी चार मेजर चैंपियनशिप जीते हैं। वह सबसे कम उम्र में चारों चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ी हैं।
2000-2001 के बीच वुड्स ने सभी चार मेजर चैंपियनशिप ओपन जीते थे और लगातार चारों चैंपियनशिप जीतने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं।
जानकारी
सभी प्रतियोगिताओं में वुड्स के प्रदर्शन पर एक नजर
पीजीए टूर जीत (82), यूरोपियन टूर जीत (41), जापान गोल्फ टूर जीत (3), एशियन टूर जीत (2), पीजीए टूर ऑफ ऑस्ट्रेलिया जीत (3), अन्य जीत (17) और अमेचर जीत (21)।
उपलब्धि
वुड्स के अन्य उपलब्धियों पर एक नजर
जैक निकालस (18) के बाद वुड्स दूसरे सबसे अधिक मेजर खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पीजीए टूर पर अपने प्रोफेशनल स्टार्ट में रिकॉर्ड 22.8 प्रतिशत जीत दर्ज की है। 2005 में उन्होंने लगातार सबसे अधिक कट का ऑल-टाइम पीजीए टूर का रिकॉर्ड बनाया था जब उन्होंने 142 कट लगाए थे। वुड्स यूएस अमेचर को लगातार तीन बार जीतने वाले इकलौते गोल्फर हैं।
1994 से 1996 तक लगातार उन्होंने यह कारनामा किया था।