Page Loader
महान गोल्फर टाइगर वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती

महान गोल्फर टाइगर वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती

लेखन Neeraj Pandey
Feb 24, 2021
10:17 am

क्या है खबर?

महान गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में वुड्स को गंभीर चोट आई है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। वुड्स के पैर में अधिक चोट लगी है और उन्हें कई सर्जरियों से गुजरना पड़ा है। वुड्स कार खुद चला रहे थे और कार में अकेले ही थे। उनकी कार एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण उन्हें ये गंभीर चोटें लगी हैं।

दुर्घटना

सीट बेल्ट लगाने के कारण बची वुड्स की जान

45 वर्षीय वुड्स अपनी कार से एक गोल्फ टूर्नामेंट के लिए जा रहे थे और इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार एक पेड़ से भी टकराई थी और इसमें कोई अन्य गाड़ी या व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है। कार चलाते समय वुड्स ने सीट बेल्ट पहनी थी और इसी कारण वह इस भयानक दुर्घटना में जिंदा बचने में कामयाब रहे। बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से उन्हें मुश्किल से निकाला जा सका।

बयान

वुड्स के एजेंट ने जारी किया बयान

लंबे समय से वुड्स के एजेंट का काम कर रहे मार्क स्टेनबर्ग ने दुर्घटना की खबर की पुष्टि की और एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "आज की सुबह कैलिफोर्निया में टाइगर वुड्स एक कार दुर्घटना का शिकार हुए हैं जिसमें उनके पैर में काफी चोट आई है। वर्तमान समय में उनकी सर्जरी हो रही है और हम आपकी प्राइवेसी तथा सपोर्ट के लिए आपका धन्यवाद करते हैं।"

2017

2017 में नशे की हालत में कार चलाने के लिए गिरफ्तार हुए थे वुड्स

1996 से प्रोफेशनल गोल्फ खेल रहे वुड्स ने 15 मेजर गोल्फ खिताब जीते हैं। वुड्स दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में शामिल हैं। मई 2017 में वुड्स को गिरफ्तार किया गया था। दरअसल उन पर नशे की हालत में कार चलाने का आरोप लगा था। वुड्स की कार ट्रैफिक लेन में खड़ी थी और उसका इंजन चालू था। बाद में उन्होंने आरोप स्वीकार किए थे।

संदेश

ओबामा समेत तमाम बड़े लोगों ने की टाइगर के जल्द स्वस्थ होने की कामना

वुड्स के दुर्घटना की खबर सुनने के बाद दुनिया के तमाम बड़े लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिखा, 'टाइगर वुड्स और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। गोल्फ के GOAT को जल्द स्वस्थ होने की कामना। सालों में हमने अगर कुछ सीखा है तो यह है कि कभी टाइगर को खत्म मत समझना।' डोनाल्ड ट्रंप और माइक टायसन ने भी वुड्स के लिए संदेश लिखे हैं।