2021 में खेले गए 5 बेस्ट टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों पर एक नजर
क्या है खबर?
2021 समाप्ति की ओर है और इस साल हमने टी-20 अंतरराष्ट्रीय के मामले में कई बेहतरीन मुकाबले देखे। इस साल कई द्विपक्षीय सीरीज के अलावा टी-20 विश्व कप का भी आयोजन किया गया था।
इस साल कई खिलाड़ियों के अलावा कुछ टीमों ने भी दमदार प्रदर्शन किए और ये प्रदर्शन फैंस को लंबे समय तक याद रहेंगे।
साल में कोई बड़ा टी-20 मुकाबला नहीं बचा होने के कारण एक नजर डालते हैं इस साल के पांच बेस्ट टी-20 मुकाबलों पर।
टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल
रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया
टी-20 विश्वकप में सभी लीग मुकाबले जीतने के बाद पाकिस्तान को सेमीफाइनल में हार मिली थी। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दी थी।
इसके बाद बाबर और फखर जमान में दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े थे। पाकिस्तान ने 176/4 का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में एक समय आस्ट्रेलिया 96/5 के स्कोर पर थी।
मार्कस स्टोइनिस (40*) और वेड (41*) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी।
श्रीलंका बनाम भारत
भारत को 81 रनों पर रोककर श्रीलंका ने जीता मैच और टी-20 सीरीज
श्रीलंका ने तीसरे मैच में भारत को हराकर 2-1 से टी-20 सीरीज जीती थी। क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत कई अहम खिलाड़ियों के बगैर उतरा था और 20 ओवर में केवल 81/8 का स्कोर बना सकता था।
पहले ओवर में धवन के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी। वनिंदु हसरंगा ने नौ रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। मेजबान टीम ने सात विकेट शेष रहते हुए मुकाबला जीत लिया था।
टी-20 विश्व कप
पाकिस्तान ने विश्व कप में पहली बार भारत को हराया
पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराते हुए टी-20 विश्व कप की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने 152 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया था। रिजवान और आजम ने अपनी बल्लेबाजी से मैच को एकतरफा बना दिया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के केएल राहुल और रोहित शर्मा को शाहीन शाह अफरीदी ने पावरप्ले में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था।
बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया
बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 62 के स्कोर पर समेटा
बांग्लादेश ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था। सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने 122/8 का स्कोर बनाया था। मोहम्मद नईम ने सबसे अधिक 21 रन बनाए थे।
स्कोर का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम केवल 62 रन ही बना सकी थी। शाकिब अल हसन ने नौ रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान
पाकिस्तान ने हासिल किया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य
चार मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में बाबर (122) के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड 204 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। रिजवान ने भी 73 रनों की पारी खेली थी और पाकिस्तान को नौ विकेट से जीत दिलाई थी।
दक्षिण अफ्रीका ने ऐइडन मार्करम (63), जानेमन मलान (55) और रासी वान डर डूसेन (34*) की बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा किया था।