अब तक कैसा रहा है फखर जमान का वनडे करियर? आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान को वनडे क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है। जमान ने 2017 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। बीती रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने रिकॉर्ड 193 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अब तक जमान ने वनडे करियर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आइए आंकड़ों में जानते हैं जमान का वनडे करियर और उनके रिकॉर्ड्स।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमान ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 342 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान का स्कोर 120/5 हो गया था, लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज जमान ने एक छोर संभालकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जमान ने 155 गेंदों में 193 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसमें 18 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। अपनी पारी के दौरान जमान ने पहला अर्धशतक 70 गेंदों में लगाया था, लेकिन अगली 85 गेंदों में 143 रन बना डाले। वह अंतिम ओवर में रन आउट हुए।
अब तक ऐसा रहा है जमान का वनडे करियर
जून 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत करने वाले जमान ने 49 वनडे मैचों में 48 की औसत के साथ 2,161 रन बनाए हैं। जमान ने वनडे करियर में पांच शतक, एक दोहरा शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे करियर में जमान का स्ट्राइक रेट 97 से अधिक का है और वह दो बार 150 या उससे अधिक की पारी खेल चुके हैं।
वनडे दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते पाकिस्तानी हैं जमान
जमान वनडे दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते पाकिस्तानी और विश्व के कुल छठे बल्लेबाज हैं। जुलाई 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया था। उन्होंने 156 गेंदों में नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी। उनकी पारी में 24 चौके और पांच छक्के शामिल रहे थे। पहले विकेट के लिए उन्होंने इमाम उल हक (113) के साथ 304 रन जोड़े थे जो उस समय सबसे बड़ी ओपनिंग वनडे साझेदारी थी।
जमान के नाम दर्ज कुछ अन्य रिकॉर्ड्स
जमान तीसरे सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह 190 से 200 के स्कोर के बीच आउट होने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। स्कोर का पीछा करते हुए जमान सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी (193) खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका में सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे पारी खेलने वाले एशियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं। हारे हुए मैच में वह दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।