दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान: फखर जमान की रिकॉर्ड पारी के बावजूद पाकिस्तान की हार
क्या है खबर?
जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 17 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने टेंबा बवुमा (92) की बदौलत 341/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में फखर जमान (193) की अच्छी पारी के बावजूद पूरी टीम 324/9 रन ही बना सकी।
जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की जीत
दक्षिण अफ्रीका ने 341/6 का स्कोर खड़ा किया था। बवुमा (92) ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। डूसेन ने 37 गेंदों में 60 रनों की तेज पारी खेली। डि कॉक (80) और मिलर (50*) ने भी अच्छी पारियां खेली।
स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 120 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जमान (193) ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
क्विंटन डि कॉक
डि कॉक ने खेली 80 रनों की शानदार पारी
क्विंटन डि कॉक ने धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में उन्होंने अपने तेवर बदले और 80 रनों की शानदार पारी खेली। डि कॉक ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना किया और 10 चौके तथा एक छक्का लगाया।
इस पारी के साथ ही वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में दूसरे सबेस अधिक 80 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी और कुमार संगाकार को पीछे छोड़ा है।
टेंबा बवुमा
92 रनों की पारी खेलकर बवुमा ने हासिल की ये उपलब्धि
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बवुमा ने 102 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली और पारी के 47वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने डि कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 और रासी वान डर डूसेन (60) के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की।
वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में चौथे सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बन गए हैं।
फखर जमान
तीसरे सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने फखर जमान
पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान जमान ने वनडे क्रिकेट में अपने 2,000 रन भी पूरे किए। वह तीसरे सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं।
जमान ने 155 गेंदों का सामना किया और 18 चौके तथा 10 छक्के लगाए। वनडे क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब उन्होंने 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बने जमान
193 रनों की पारी खेलने वाले जमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 2002 में सलीम इलाही द्वारा खेली गई 135 रनों की पारी को पीछे छोड़ा है।
अन्य रिकॉर्ड्स
मैच में जमान ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स
जमान 190 से 200 के बीच वनडे में आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले 1997 में उनके ही हमवतन सईद अनवर 194 के स्कोर पर आउट हुए थे। जमान स्कोर का पीछा करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने हैं।
इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीका में सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे पारी खेलने वाले एशियाई बल्लेबाज भी बने हैं। हारे हुए मैच में वह दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।