भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे सीरीज के लिए ये हो सकती है भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को खेला जाना है और इसके बाद 23 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। वनडे सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम घोषित कर दी है। वनडे सीरीज की टीम में तीन खिलाड़ियों को पहली बार मौका दिया गया है। आइए जानते हैं वनडे सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।
टी-20 सीरीज में खेल रहे रोहित शर्मा का ओपनर रहना तय है। उनके साथी के रूप में शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है। दरअसल, केएल राहुल का टी-20 सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इसी कारण गिल को मौका मिल सकता है। कप्तान विराट कोहली का नंबर-3 पर खेलना तय है। टी-20 सीरीज में अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज में अपनी फेवरिट नंबर-4 पोजीशन पर आ सकते हैं।
लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत ने लिमिटेड ओवर्स की टीम में वापसी कर ली है। वनडे सीरीज के लिए भी पंत के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना प्रबल है।
हार्दिक और क्रुणाल पंड्या टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं। हार्दिक ने अब गेंदबाजी करनी भी शुरु कर दी है तो वह टीम को एक अच्छा बैलेंस दे रहे हैं। दूसरी ओर क्रुणाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था और वह नंबर-6 पर टीम को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। दोनों भाई मिलकर 15-20 ओवर्स की गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं। बता दें क्रुणाल पहली बार वनडे टीम में शामिल हुए हैं।
भारतीय टीम तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतर सकती है। लिमिटेड ओवर्स में टीम का अटूट हिस्सा रहने वाले युजवेंद्र चहल स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने के लिए लगभग तय हैं। सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई दी जा सकती है। शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन को भुवनेश्वर का साथ देने के लिए रखा जा सकता है। नटराजन डेथ ओवर्स में कमाल कर सकते हैं।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, टी नटराजन।