US ओपन इतिहास के कुछ यादगार मैचों पर नजर
साल का चौथा और अंतिम ग्रैंड स्लैम 'US ओपन' है। पिछली बार टेनिस के इस विख्यात टूर्नामेंट का खिताब ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने जीता था। गत चैंपियन थिएम कोहनी की चोट से अब तक नहीं उबर सके हैं और इस बार वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। US ओपन के इतिहास में, टूर्नामेंट में कई दिलचस्प मुकाबले हुए हैं। आइए US ओपन के कुछ यादगार मैचों पर एक नजर डालते हैं।
फेडरर बनाम जोकोविच (सेमीफाइनल, 2011)
मौजूदा विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविच का सामना 2011 US ओपन के सेमीफाइनल में स्विजरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर से हुआ था। उस मुकाबले में जोकोविच ने पहले दो सेट गंवाकर जोरदार वापसी की। पांचवें सेट में जोकोविच ने दो मैच पॉइंट का सामना किया और दबाव में भी अच्छा खेल दिखाया। जोकोविच ने मैच अपने नाम करने के लिए अंतिम चार गेम (6-7, 4-6, 6-3, 6-2, 7-5) जीते।
नडाल बनाम थिएम (क्वार्टर फाइनल, 2018)
2018 में हुए क्वार्टर फाइनल में, ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल का सामना किया। थिएम ने पहला सेट सीधे बैगल (6-0) से जीता। हालांकि, नडाल ने शानदार वापसी की और अगले दो सेट लगातार अपने नाम किया। वहीं थिएम ने चौथे सेट को 7-6 से जीतकर मुकाबले को पांचवे और निर्णायक सेट तक धकेला। आखिर में नडाल ने कड़े मुकाबले को 0-6, 6-4, 7-5, 6-7, 7-6 से जीता। यह मैच लगभग पांच घंटे तक चला।
एडबर्ग बनाम चांग (सेमीफाइनल, 1992)
1992 में, स्टीफन एडबर्ग और माइकल चांग ने US ओपन के इतिहास में सबसे लंबा मैच खेला। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हुआ सेमीफाइनल पांच घंटे 26 मिनट तक चला। एडबर्ग ने यह कड़ा मुकाबला 6-7 (3), 7-5, 7-6 (3), 5-7, 6-4 से जीता। यह लगातार तीसरा ऐसा मुकाबला था जिसे स्वीडन के एडबर्ग ने पांच सेटों में जीता हो। एडबर्ग ने पीट सम्प्रास को हराकर US ओपन जीता।
वीनस बनाम सेरेना (क्वार्टर फाइनल, 2008)
सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स 2008 US ओपन के क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने थी। विलियम्स बहनों ने इस मैच से पहले एक-दूसरे के खिलाफ आठ-आठ बार जीत हासिल की थी। सेरेना ने टाई-ब्रेक की जोड़ी के माध्यम से 7-6(6), 7-6(7) क्वार्टर फाइनल जीता था। इसे 2008 सीजन के सर्वश्रेष्ठ मैचों में से एक माना गया था। सेरेना ने 2008 US ओपन का खिताब जीता।
अगासी बनाम सम्प्रास (क्वार्टर फाइनल, 2001)
दिग्गज आंद्रे अगासी और पीट सम्प्रास के बीच 2001 US ओपन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला टेनिस इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक है। आर्थर ऐश स्टेडियम में हुए क्वार्टर फाइनल में सम्प्रास ने चार सेट के मुकाबले को 6-7 (7), 7-6 (2), 7-6 (2), 7-6 (5) से जीता, जिसमें चारों सेट ही टाई-ब्रेक में पहुंचे थे। हालांकि, सम्प्रास अंततः फाइनल में लेटन हेविट से हार गए थे।