
इस साल टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे मोहम्मद हफीज, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
बीते मंगलवार को नेपिएर में खेले गए अंतिम टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। हालांकि, शुरुआती दो मैच जीतने वाली मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
इस सीरीज में पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन मोहम्मद हफीज (140) ने बनाए। वहीं अनुभवी हफीज के लिए टी-20 में यह साल शानदार बीता।
आइए एक नजर डालते हैं इस साल उनके टी-20 के प्रदर्शन पर।
प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हफीज का प्रदर्शन
हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया।
40 वर्षीय हफीज ने 70.00 की जबरदस्त औसत से तीन मैचों में 140 रन बनाए। वह इस सीरीज में किवी बल्लेबाज टिम साइफर्ट (176) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
दूसरे टी-20 मुकाबले में वह शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 57 गेंदों में 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
उपलब्धि
साल 2020 में टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हफीज
इस साल का आखिरी टी-20 मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया। कोरोना से प्रभावित इस साल में मोहम्मद हफीज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
उन्होंने साल 2020 में 10 मैचों में 83 की उम्दा औसत से 415 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 152.57 का रहा।
हफीज के बाद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (404) इस सूची में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं डेविड मलान (397) तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
जानकारी
हफीज के टी-20 में पिछले आठ स्कोर
हफीज ने इस साल टी-20 में चार मौकों पर 50 से अधिक का स्कोर किया। पिछली आठ पारियों में उनके स्कोर- 41 बनाम न्यूजीलैंड, 99* बनाम न्यूजीलैंड, 0 बनाम न्यूजीलैंड, 36 बनाम जिम्बाब्वे, 86* बनाम इंग्लैंड, 69 बनाम इंग्लैंड, 67* बनाम बांग्लादेश, 17 बनाम बांग्लादेश।
आंकड़े
पाकिस्तान की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हफीज
हफीज के नाम 99 टी-20 मैचों में 27.98 की औसत से 2,323 रन हैं। वह दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। वहीं वह सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के पांचवे बल्लेबाज हैं।
वर्तमान में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शोएब मलिक के नाम हैं। मलिक ने 116 टी-20 मैचों में 31.13 की औसत से 2,335 रन बनाए हैं।
हफीज 13 रन और बनाते ही मलिक को पीछे छोड़ देंगे।
डाटा
इस साल हफीज ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाए
हफीज ने इस साल टी-20 में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा (20) छक्के लगाए हैं। वहीं साल 2020 में उनसे ज्यादा छक्के सिर्फ कामरान खान (22) और क्विंटन डी कॉक (21) ने लगाए।