न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: आखिरी टी-20 में पाकिस्तान की जीत, मैच में बने ये रिकार्ड्स
न्यूजीलैंड के नेपिएर में खेले गए अंतिम टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराते हुए पाकिस्तान ने खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेवोन कोन्वे (63) की बदौलत 173/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान (89) ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और क्या रिकॉर्ड्स बने।
चौथी बार पाकिस्तान ने हासिल किया 170 से अधिक का लक्ष्य
पाकिस्तान ने चौथी बार टी-20 मुकाबले में 170 से अधिक रनों के स्कोर को सफलतापूर्वक हासिल किया है। उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों का लक्ष्य हासिल किया था जो उनके द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।
शुरुआत में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बनाया दबाव
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने तेज शुरुआत की, लेकिन पांचवें ओवर में उन्हें पहला झटका लगा। मार्टिन गुप्टिल 16 गेंदों में 19 रन बनाकर हारिस रौफ की गेंद पर कैच आउट हो गए। पावरप्ले के आखिरी ओवर में फहीम अशरफ ने पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। किवी कप्तान केन विलियमसन एक रन बनाकर अशरफ की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अशरफ ने अपने दूसरे ओवर में टिम साइफर्ट (35) को भी चलता किया।
फिलिप्स और कोन्वे के बीच हुई अच्छी साझेदारी
आठवें ओवर तक 58 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी न्यूजीलैंड की पारी को ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कोन्वे ने संभाला। फिलिप्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी में कोन्वे ने भी 20 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया था।
कोन्वे ने अर्धशतक लगाकर शानदार तरीके से किया पारी का अंत
अपनी पारी की पहली 23 गेंदों में 21 रन बनाने वाले कोन्वे ने अगली 16 गेंदों में 30 रन जड़कर 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी के अंतिम ओवर में आउट होने से पहले कोन्वे ने 45 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल थे। उन्होंने जेम्स नीशाम (2) के साथ 19 और स्कॉट कुग्लाइन (14) के साथ 31 रनों की साझेदारी करके पारी का शानदार तरीके से अंत किया।
संयुक्त रूप से पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हफीज
स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने छठे ओवर में 40 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद अनुभवी मोहम्मद हफीज ने धुंआधार बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उन्होंने केवल 29 गेंदों में 41 रन बना डाले। उनकी पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हफीज (2,323) ने पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टी-20 इंटरनेशनल रन के शोएब मलिक (2,323) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
संयुक्त रूप से सर्वोच्च टी-20 पारी खेलने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बने रिजवान
पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली। 10 चौके और तीन छक्कों से सजी अपनी पारी में रिजवान संयुक्त रूप से सर्वोच्च टी-20 इंटरनेशनल पारी खेलने वाले पाकिस्तानी विकेटकीपर बने हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 55 गेंदों में 89 रन बनाए थे। सरफराज की पारी में आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे।