सूर्यकुमार यादव की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में बीते गुरुवार (23 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी बॉल पर 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ने 80 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस प्रारूप में वह अलग स्तर पर बल्लेबाजी करते हैं। आइए सूर्यकुमार की टी-20 अंतरराष्ट्रीय में खेली गई 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालते हैं।
जब सूर्यकुमार ने लगाया अपना पहला शतक
सूर्यकुमार का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले साल आया था। जीत के लिए मिले 216 रनों का पीछा करते हुए भारत ने एक समय 31 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। संकट की घड़ी में सूर्यकुमार ने 55 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका और भारत को 17 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।
सूर्यकुमार ने अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय पर खेली थी बेखौफ पारी
सूर्यकुमार ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी पहली पारी में बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी करके विश्व क्रिकेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्होंने 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दबाव से बेपरवाह इस धाकड़ बल्लेबाज ने जोफ्रा आर्चर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था। उनके अर्धशतक की बदौलत भारत ने 185/8 का स्कोर बनाया और उस मैच में इंग्लैंड को 8 रन से शिकस्त मिली थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार ने लगाया था अपना दूसरा शतक
पिछले साल माउंट माउंगानुई में खेले गए टी-20 मैच में सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक लगाया। वह भारत के पहले विकेट के पतन के बाद छठे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने मैदान की चारों दिशाओं में शॉट लगाए। उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए और यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक रहा था। उस मैच में आखिरकार भारत ने 65 रन से जीत हासिल की थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार ने खेली थी संघर्षपूर्ण पारी
टी-20 विश्व कप 2022 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में 68 रन की जुझारू पारी खेली थी। उस मैच में अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। सूर्यकुमार एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने 20 से अधिक रन बनाए थे। उनकी पारी की मदद से भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे और दक्षिण अफ्रीका ने मैच अपने नाम किया था।
सूर्यकुमार की कप्तानी पारी
सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में शानदार कप्तानी पारी खेली। 209 रनों का पीछा करते हुए भारत ने एक समय 22 रन तक अपने 2 विकेट खो दिए थे, तब सूर्यकुमार ने 42 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां अर्धशतक रहा। आखिर में रिंकू सिंह ने 14 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर भारत को 2 विकेट से जीत दिलाई।