IPL फाइनल में CSK के कुछ श्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। वह अब गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की विजेता टीम से फाइनल में भिड़ेगी।
IPL में CSK अपना 10वां फाइनल खेलने के लिए तैयार है।
इस बीच IPL फाइनल मुकाबलों में CSK के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (2011)
IPL 2011 के फाइनल में रविचंद्रन अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ अपने 4 ओवरों में महज 16 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
उन्होंने RCB की पारी के पहले ओवर में ही क्रिस गेल को आउट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ओवर में ही मयंक अग्रवाल का विकेट चटकाया था।
जीत के लिए मिले 206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB 147/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
ब्रावो
ड्वेन ब्रावो (2013)
IPL 2013 के फाइनल में CSK से ड्वेन ब्रावो ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 42 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।
ब्रावो ने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की थी, जिसके चलते MI की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी थी।
जवाब में CSK की टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 125/9 का स्कोर ही बना सकी थी। उस फाइनल को MI ने 23 रन से जीत लिया था।
दीपक चाहर
दीपक चाहर (2019)
IPL 2019 के फाइनल में दीपक चाहर ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने 4 ओवरों में महज 26 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 1 मेडन ओवर भी फेंका था।
उस खिताबी मुकाबले में दीपक ने विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा (15), हार्दिक पांड्या (16) और राहुल चाहर (0) के विकेट लिए थे।
उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद फाइनल मैच में CSK को 1 रन से नजदीकी हार मिली थी।
शार्दुल
शार्दुल ठाकुर (2021)
IPL 2021 के फाइनल में CSK का सामना KKR से हुआ था।
दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में CSK से शार्दुल ठाकुर ने 38 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।
उन्होंने उस मैच में वेंकटेश अय्यर (50), नितीश राणा (0) और राहुल त्रिपाठी (2) को पवेलियन की राह दिखाई थी।
उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते KKR जीत के लिए मिले 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 165/9 का स्कोर ही बना सकी थी।