
#HappyBirthdayBumrah: एक नजर बुमराह के रिकॉर्ड्स और टॉप मोमेंट्स पर
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 26वां जन्मदिन मना रहे हैं।
पिछले दो सालों से वह सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा हथियार रहे हैं।
फिलहाल बुमराह अपनी चोट से वापसी की राह पर हैं और उनके अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के दौरान वापसी करने की उम्मीद है।
बुमराह के जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं उनके रिकॉर्ड्स और टॉप मोमेंट्स पर।
करियर
कैसा रहा है अब तक बुमराह का करियर?
बुमराह ने 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उसके बाद से वह विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक बने हैं।
58 वनडे मैचों में उन्होंने 21.88 की औसत के साथ 103 विकेट झटके हैं।
टी-20 में बुमराह ने 42 मैचों में 51 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 6.71 की है।
बुमराह ने पिछले ही साल अपना टेस्ट डेब्यू किया और 12 मैचों में 62 विकेट झटक चुके हैं।
IPL
चार बार IPL खिताब जीत चुके हैं बुमराह
बुमराह ने मुंबई इंडियंस के साथ अब तक चार बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीता है।
उन्होंने 2013 में IPL डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मैच में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।
पिछले चार सीजन में उन्होंने मुंबई के लिए अदभुत प्रदर्शन किया है।
IPL 2017 में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 20 विकेट चटकाए थे।
पिछले सीजन बुमराह के खाते में 19 विकेट आए थे।
2018
2018 में सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज थे बुमराह
बुमराह ने 2018 में टेस्ट में 48 विकेट झटके थे और सबसे लंबे फॉर्मेट में चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
पिछले साल उन्होंने भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किए थे।
2019 में उन्होंने टेस्ट में 14 विकेट हासिल किए जिसमें से 13 विकेट घर से बाहर वेस्टइंडीज में आए थे।
उन्होंने अब तक भारत में कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है और अब तक के उनके सारे विकेट एशिया के बाहर आए हैं।
रिकॉर्ड
टेस्ट में बुमराह के नाम हैं ये स्पेशल रिकॉर्ड
बुमराह के नाम टेस्ट में एक स्पेशल रिकॉर्ड दर्ज है। वह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में पारी में पांच विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय और एशियन गेंदबाज हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने सात रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे और सबसे कम रन देकर पांच विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।
इसके अलावा वह (5.5 ओवर) सबसे तेज पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं।
टेस्ट हैट्रिक
टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं बुमराह
टेस्ट क्रिकेट में इरफान पठान और हरभजन सिंह के बाद हैट्रिक लेने वाले बुमराह केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं।
जर्मेन लॉसन और मैथ्यू होगार्ड के बाद वेस्टइंडीज में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले वह दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं।
नुयान जोयसा के बाद एशिया के बाहर टेस्ट हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे एशियन गेंदबाज हैं।
वह हैट्रिक लेने वाले 44वें गेंदबाज हैं।
जानकारी
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में बुमराह के नाम हैं ये रिकॉर्ड
बुमराह (57 पारी) वनडे में दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। वह टी-20 (41 मैच) में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं। 2017 में वह तीसरे सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
अन्य क्रिकेटर्स
विश्व क्रिकेट के इन खिलाड़ियों का भी है आज जन्मदिन
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी आज 42 साल के हो गए।
इन दोनों के अलावा तीन अन्य भारतीय क्रिकेटर्स का भी आज जन्मदिन है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर आज 28 तो वहीं श्रेयस अय्यर 25 साल के हो गए।
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह आज 34वां जन्मदिन मना रहे हैं।