युसुफ पठान की पांच यादगार पारियों पर एक नजर
भारतीय ऑलराउंडर युसुफ पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने भारत के लिए 22 टी-20 मैचों में 236 रन बनाए और 13 विकेट लिए हैं। 2008 में वनडे डेब्यू करने वाले पठान ने 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाने के साथ 33 विकेट भी हासिल किए हैं। वह IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर एक नजर डालते हैं।
युसुफ ने बनाया वनडे का सर्वोच्च निजी स्कोर
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2010 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे खेला गया, जिसमें मेजबान भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। जीत के नायक रहे थे युसुफ पठान जिन्होंने सिर्फ 96 गेंदों में 123* रनों (चौके-7, छक्के-7) की पारी खेलकर भारत को जीत दिलवाई थी। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए सात विकेट खोकर 315 रन बनाए थे। बड़े लक्ष्य को भारत ने 49वें ओवर में युसुफ के शतक की मदद से हासिल किया था।
दिलीप ट्रॉफी में जड़ा दोहरा शतक, हासिल किया रिकॉर्ड लक्ष्य
दिलीप ट्रॉफी 2010 के फाइनल मुकाबले में युसुफ ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम वेस्ट जोन को तीन विकेट से जीत दिलवाई थी। उन्होंने साउथ जोन के खिलाफ 190 गेंदों में 19 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन बनाए थे और जीत के लिए मिले 536 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बना था।
IPL के फाइनल में दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन का खिताब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तीन विकेट से हराकर जीता था। फाइनल मुकाबले में CSK ने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे RR ने युसुफ की 39 गेंदों में 56 रनों की आक्रामक पारी की मदद से आखिरी गेंद पर हासिल किया था। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में 22 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे।
जब युसुफ ने IPL में बनाया था तेज शतक
IPL 2010 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के युसुफ पठान ने सिर्फ 37 गेंदों में शतक लगाया था। उन्होंने बेब्रोन स्टेडियम में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाए थे। यह उस समय IPL का सबसे तेज शतक था, जिसे बाद में क्रिस गेल (30 गेंद) ने IPL 2013 में तोड़ दिया था। युसूफ IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया दूसरा शतक
सेंचुरीयन में 2010 में खेले गए वनडे में युसुफ पठान ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया था। उन्होंने 70 गेंदों में आठ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 105 रनों की आक्रामक पारी खेली थी। हालांकि, भारत को उस मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 33 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। दक्षिण अफ्रीका के 268 रनों का पीछा करते हुए एक समय भारतीय टीम 119/8 हो गई थी। उन्होंने जहीर खान के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी।