
IPL में ड्वेन ब्रावो के मैच जिताने वाले गेंदबाजी प्रदर्शनों पर एक नजर
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
उन्होंने भारत की इस प्रतिष्ठित लीग में 23.82 की औसत से 183 विकेट लिए थे। वह अब भी इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले विदेशी गेंदबाज हैं।
आइए IPL में उनके मैच जिताने वाले गेंदबाजी प्रदर्शनों पर एक नजर डालते हैं।
#1
IPL 2016 में PBKS के खिलाफ 4 विकेट
गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए ब्रावो ने 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी। मुकाबले में पंजाब एक समय 101/2 के साथ अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी।
इसके बाद ब्रावो ने 22 रन देते हुए ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस और रिद्धिमान साहा को आउट किया।
ये उनका IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और गुजरात ने उस मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
#2
IPL 2021 में RCB के विरुद्ध किया कमाल
IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने CSK के खिलाफ एक समय स्कोर 140/1 बना लिया था।
ऐसे में बड़े स्कोर की ओर अग्रसर टीम को ब्रावो ने लगातार झटके दिए। उन्होंने 24 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए और RCB की टीम 156/6 का स्कोर ही बना सकी।
उन्होंने विराट कोहली, हर्षल पटेल और मैक्सवेल के विकेट चटकाए। CSK ने उस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की।
#3
IPL 2015 में KKR के खिलाफ दिलाई जीत
CSK को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ IPL 2015 में 135 रन का बचाव करने की जरूरत थी।
जहां रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआत में काफी नुकसान पहुंचाया, वहीं ब्रावो ने अंत में KKR के विकेट चटकाए।
ब्रावो ने 22 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने युसूफ पठान, पैंट कमिंस और पीयूष चावला के विकेट लेते हुए मैच में अंतर पैदा किया। CSK की टीम छोटे से लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही।
#4
IPL 2012 के एलिमिनेटर मे की थी किफायती गेंदबाजी
IPL 2012 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ ब्रावो ने कसी हुई गेंदबाजी की थी। उस मैच में जीत के लिए मिले 188 रनों का पीछा करते हुए MI की पारी लड़खड़ा गई थी।
ब्रावो ने 3 ओवर में 10 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे और उस मैच में CSK ने 38 रनों से जीत हासिल की थी।
ब्रावो ने जेम्स फ्रैंकलिन और किरोन पोलार्ड के विकेट चटकाए थे।
#5
IPL 2013 में पंजाब के खिलाफ चटकाए थे 3 विकेट
ब्रावो ने IPL 2013 में 32 विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। उस सीजन में उन्होंने पंजाब के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन रहा था।
उस रोचक मुकाबले में 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब अंत तक मैच में बनी हुई थी। इस बीच ब्रावो ने 20वें ओवर में 3 विकेट लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने अपने 4 ओवर में 34 रन दिए और CSK ने 15 रन से जीत हासिल की।