लॉर्ड्स में भारत ने जीते हैं तीन टेस्ट, ऐसा रहा है टीम का प्रदर्शन
बीते सोमवार को हुए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेहमान भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की लॉर्ड्स में सिर्फ तीसरी जीत है। लॉर्ड्स में भारत के सभी टेस्ट जीत पर एक नजर डालते हैं।
कोहली की कप्तानी में भारत ने जीता लॉर्ड्स टेस्ट
पहली पारी में भारत ने केएल राहुल (129) और रोहित शर्मा (83) की बदौलत 364 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट (180*) की बदौलत 391 रन बनाए थे। भारत ने दूसरी पारी, रहाणे (61) और मोहम्मद शमी (56*) की बदौलत 298/8 के स्कोर पर घोषित की थी। जीत के लिए मिले 272 रनों का पीछे करते हुए इंग्लैंड 120 पर ही सिमट गई। मैच में मोहम्मद सिराज ने कुल आठ विकेट (4/94 और 4/32) लिए।
जब इशांत और रहाणे के दम पर जीता भारत
2014 में, भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मुकाबले में यादगार जीत दर्ज की थी। एमएस धोनी की में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 95 रनों से हराया था। दूसरी पारी में जीत के लिए मिले 319 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड 223 पर सिमट गई थी। उस मैच में इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अंतिम पारी में (7/74) सात विकेट लिए थे। वहीं अजिंक्या रहाणे ने पहली पारी में शतक (103) लगाया था।
वेंगसरकर के शतक से लॉर्ड्स में पहली बार जीता भारत
1986 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था। उस मुकाबले में दिलीप वेंगसरकर ने शानदार शतक लगाया। यह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ विदेशों में सिर्फ दूसरी जीत थी। वेंगसरकर ने पहली पारी में नाबाद 126 रन बनाए। भारत को उस मैच में जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने आखिरी दिन हासिल किया था। दूसरी पारी में भी वेंगसरकर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए थे।
लॉर्ड्स में इन खिलाड़ियों ने किया है प्रभावित
लॉर्ड्स में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर हैं, जिन्होंने यहां 72.58 की औसत से 508 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में बिशन सिंह बेदी और कपिल देव ने भारत की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट (17) लिए हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने चार-चार टेस्ट खेले हैं। वर्तमान में सक्रिय खिलाड़ियों में अजिंक्या रहाणे और केएल राहुल लॉर्ड्स में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।