वेस्टइंडीज बनाम भारत: सपाट विकेट पर 5 विकेट लेना आसान नहीं था- मोहम्मद सिराज
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की है।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज दौरे पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में सिराज ने अनुभवहीन तेज गेंदबाजी का नेतृत्व किया।
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
"सपाट विकेट पर 5 विकेट हॉल लेना मुश्किल था"
सिराज ने कहा, "यह प्रदर्शन वास्तव में अच्छा था। ऐसे सपाट विकेट पर 5 विकेट हॉल लेना आसान नहीं है। पिच ज्यादा कुछ नहीं कर रही थी। मैं गेंद को स्टंप टू स्टंप रखना चाहता था और वहां से गेंद को सीम करा रहा था। यह मेरी योजना थी, बस इसी का फायदा हुआ।"
उन्होंने आगे कहा, "अब हम एक पुरानी गेंद से शुरुआत करेंगे। ऐसे में बहुत अधिक रन नहीं देने होंगे और बस दबाव बनाना जारी रखना होगा।"
गेंदबाजी
फिटनेस को लेकर क्या बोले सिराज?
अपनी फिटनेस और गेंदबाजों के नेतृत्व को लेकर सिराज ने कहा, "मैं वास्तव में सोहम भाई (फिटनेस कोच) का आभारी हूं। वह मेरे साथ बहुत मेहनत करते हैं। प्रोटीन से लेकर ओमेगा तक वह मेरे लिए सब कुछ ऑर्डर करते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे वास्तव में अच्छा लगता है जब आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाती है। यह एक शानदार एहसास है और यह एक चुनौती भी है। मुझे इस चुनौती को स्वीकार करना पसंद है।"
डेब्यू
डेब्यू कर रहे मुकेश को लेकर सिराज ने क्या कहा?
अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार को लेकर सिराज ने कहा, "मुकेश पहले भी हमारे साथ रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में कठिन विकेटों पर प्रदर्शन किया है। रणजी में विकेट लेना आसान नहीं है कुछ विकेट इससे भी सपाट होते हैं। यह भारत के लिए उनका पहला मैच है वह भी टेस्ट मैच, इतने लंबे स्पैल फेंकना आसान नहीं होता है। जब भी हम बाहर जाते हैं, मैं उनके साथ खूब मजाक मस्ती करता हूं।"
प्रदर्शन
कैसा रहा सिराज का प्रदर्शन?
सिराज ने मैच में 23.4 ओवर गेंदबाजी की और 60 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
सिराज ने मैच के तीसरे दिन के दौरान विपक्षी विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा (10) को बोल्ड करते हुए अपना पहला विकेट लिया था।
उन्होंने जेसन होल्डर (15) और अलजारी जोसेफ (4) को लगातार 2 ओवरों में आउट किया।
इसके बाद उन्होंने निचले क्रम में केमार रोच (4) और शैनन गेब्रियल (0) के विकेट चटकाए।
जानकारी
सिराज के करियर पर एक नजर
यह सिराज के टेस्ट करियर का दूसरा और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला 5 विकेट हॉल है। उन्होंने 21 टेस्ट में लगभग 30 की औसत के साथ 59 विकेट ले लिए हैं। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।
मैच
मैच का क्या है हाल?
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक हो गया है। चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने जीत के लिए मिले 365 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 76/2 का स्कोर बना लिया है।
मैच के आखिरी दिन उन्हें 289 रन की दरकार है, जबकि उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं।
वेस्टइंडीज के दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। तेजनारायण चंद्रपॉल (24) और जर्मेन ब्लैकवुड (20) रन बनाकर नाबाद हैं।