IPL 2021: शॉर्टलिस्ट किए गए पांच मैदान, मुंबई को लेकर अभी चल रही बातचीत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की शुरुआत 10 अप्रैल से होने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 14वें सीजन का आयोजन भारत में ही कराना चाहती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार IPL के आयोजन के लिए देश के पांच मैदानों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है जिसमें अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरु शामिल हैं। कोरोना के कारण फिलहाल मुंबई को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। आइए जानें पूरी खबर।
मुंबई के लिए महाराष्ट्र सरकार से नहीं मिली है अनुमति
BCCI के करीबी सूत्र ने क्रिकबज से कहा, "मुंबई का नाम अब तक फाइनल नहीं हो सका है क्योंकि उद्धव ठाकरे की सरकार ने अब तक अनुमति नहीं दी है।" फिलहाल महाराष्ट्र में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और मामलों के इतने तेजी से बढ़ने से पहले BCCI पूरा IPL मुंबई में ही कराने पर विचार कर रही थी। बीते गुरुवार को महाराष्ट्र में लगभग 8,700 कोरोना के मामले सामने आए थे।
दो ग्रुपों में टीमों को बांटकर कराए जा सकते हैं मैच
भले ही पांच स्टेडियमों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा और उन्हें अलग-अलग मैदानों पर निश्चित संख्या के मैच खिलाए जाएंगे। एक जगह पर उन मैचों के खत्म हो जाने के बाद टीमें आगे के लिए निकलेंगी और फिर वहां भी इसी तरह मैच आयोजित किए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ में भी मैच खेले जा सकते हैं।
पश्चिम बंगाल में होने हैं विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने बीते शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में आठ चरणों के चुनाव की तारीख घोषित की है और इसी कारण कोलकाता का चुनाव थोड़ा कठिन दिख रहा है। 27 मार्च से लेकर 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे और 02 मई को वोटों की गिनती की जाएगी। हालांकि, एक BCCI सूत्र के मुताबिक 2019 में लोकसभा चुनावों के समय यदि IPL खेला गया था तो फिर विधानसभा चुनावों में कोई परेशानी नहीं होगी।
दर्शकों को मिलेगी मैदान में आने की छूट
कोरोना के कारण IPL के पिछले सीजन का आयोजन UAE में सफलतापूर्वक किया गया था। बता दें बिना दर्शकों के ही IPL 2020 तीन मैदानों में खेला गया था। दूसरी तरफ IPL 2021 में मैदान में दर्शकों की वापसी की पूरी उम्मीद है, इसके लिए BCCI निरंतर प्रयास भी कर रही है। BCCI ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की छूट दी है।