Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: कोरोना के कारण पुणे से शिफ्ट हो सकती है वनडे सीरीज- रिपोर्ट ​

भारत बनाम इंग्लैंड: कोरोना के कारण पुणे से शिफ्ट हो सकती है वनडे सीरीज- रिपोर्ट ​

Feb 27, 2021
11:46 am

क्या है खबर?

इस समय इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, जिसका चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद में से खेला जाना है। इसके बाद पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी अहमदाबाद में ही खेली जाएगी। अंत में इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पुणे में खेली जानी है। इस बीच इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वनडे सीरीज को पुणे से दूसरे शहर में शिफ्ट कर सकता है।

जानकारी

23-28 मार्च में होनी है वनडे सीरीज

तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू होनी है। इसके बाद 26 और 28 मार्च को अगले दो वनडे खेले जाएंगे। ये सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जाने तय हैं।

रिपोर्ट

कोरोना के चलते BCCI कर सकती है ये फैसला

पुणे में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में BCCI सुरक्षा के लिहाज से वनडे सीरीज दूसरे शहर पर आयोजित करवा सकता है। हालांकि, BCCI की ओर से कोई इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के किसी मैदान में BCCI वनडे सीरीज का आयोजन करवा सकता है।

जानकारी

शुक्रवार को पुणे में ऐसी रही कोरोना की स्थिति

स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक बीते शुक्रवार को महराष्ट्र में 8,333 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए, जिसमें से पुणे में 765 मामले रहे। वहीं कोरोना के कारण शुक्रवार को पुणे में चार मौतें भी हुई हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी

इन शहरों में खेली जा रही है विजय हजारे ट्रॉफी

इस समय 20 फरवरी से शुरू हुआ घरेलू वनडे टूर्नामेंट 'विजय हजारे ट्रॉफी' खेला जा रहा है, जिसके ग्रुप स्टेज के मुकाबले 01 मार्च तक खत्म होने हैं। बता दें ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, जयपुर और चेन्नई में बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं। इसके बाद 07 से 14 मार्च तक के सभी नॉकआउट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने हैं।

लेखा-जोखा

टेस्ट सीरीज में भारत ने बनाई हुई है बढ़त

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भारत ने इस समय 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। पहला चेन्नई टेस्ट 227 रनों से जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त हासिल की थी। जिसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरा टेस्ट भारत ने 317 रन, जबकि तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता। सीरीज का आखिरी मैच 04 मार्च से अहमदबाद में खेला जाना है।