चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की 5 सबसे बड़ी साझेदारी पर एक नजर
क्या है खबर?
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। काफी समय बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर इतने बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
हालांकि, भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी में शीर्ष 8 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।
आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था। ऐसे में आइए चैंपियंस ट्रॉफी की 5 सबसे बड़ी साझेदारियों पर नजर डाल लेते हैं।
#1
शेन वॉटसन- रिकी पोंटिग (252* रन)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शेन वॉटसन और रिकी पोंटिग के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड है।
उन्होंने साल 2009 के टूर्नामेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 252* रन जोड़ दिए थे। वॉटसन ने उस मुकाबले में 132 गेंदों में 136* रन की पारी खेली थी।
पोंटिग के बल्ले से 115 गेंदों में 111 रन निकले थे। उस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया था।
#2
शाकिब अल हसन-महमुदुल्लाह (224 रन)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में 224 रन जोड़ दिए थे।
उन्होंने 5वें विकेट के लिए ये साझेदारी निभाई थी।
शाकिब ने मैच में 115 गेंदों का सामना किया था और 114 रन बनाए थे। महमुदुल्लाह के बल्ले से 107 गेंदों में 102 रन निकले थे। बांग्लादेश की टीम को उस मुकाबले में 5 विकेट से शानदार जीत मिली थी।
#3
शोएब मलिक- मोहम्मद यूसुफ (206 रन)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शोएब मलिक और मोहम्मद यूसुफ ने साल 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी में चौथे विकेट के लिए 206 रन जोड़ दिए थे।
उन्होंने यह कारनामा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। मलिक ने 126 गेंदों का सामना किया था और 128 रन की पारी खेली थी।
यूसुफ के बल्ले से 88 गेंदों में 87 रन निकले थे। उस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 54 रन से अपने नाम किया था।
#4
सहवाग- गांगुली, गेल- वेवेल हिंड्स (192 रन)
चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से 2 जोड़ी है। वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली ने 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 192 रन जोड़े थे। सहवाग ने 126 और गांगुली ने 117 रन बनाए थे।
भारतीय टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी।
क्रिस गेल और वेवेल हिंड्स ने बांग्लादेश के खिलाफ 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में 192 रन जोड़े थे। गेल के बल्ले से 99 और हिंड्स ने 82 रन बनाए थे।
#5
जैक्स कैलिस-हर्शल गिब्स, रोहित शर्मा-विराट कोहली (178* रन)
5वें स्थान पर संयुक्त रूप से 2 जोड़ी है। दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और हर्शल गिब्स ने 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 178* रन जोड़े थे।
गिब्स के बल्ले से 116 रन निकले थे। कैलिस ने 97 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वह यह मुकाबला 10 रन हार गए थे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में 178* रन जोड़े थे। रोहित ने 123* और कोहली ने 96 रन बनाए थे।