IPL: इन बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने नहीं किया रिटेन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन के लिए सभी टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। अगले सीजन दो नई टीमें भी खेलने वाली हैं और इसीलिए इस बार मेगा ऑक्शन कराया जाएगा। नीलामी में इस बार कई ऐसे नाम भी दिखने वाले हैं जो अपनी-अपनी टीमों के लिए काफी अहम भूमिका निभाते आ रहे थे। आइए एक नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जिन्हें रिलीज नहीं किया जाना था।
राशिद का रिलीज होना रही सबसे बड़ी खबर
2017 से लेकर 2021 तक राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेले 76 मैचों में 93 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 6.33 की रही है। सात रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है। शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी कि राशिद जैसे टी-20 स्टार को कोई टीम रिलीज करना चाहेगी, लेकिन SRH ने यह फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है।
चहल को रिलीज करना हो सकती है RCB की बड़ी गलती
युजवेंद्र चहल ने खुद को वर्तमान समय में लिमिटेड ओवर्स के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक साबित किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आगामी सीजन के लिए चहल को रिटेन नहीं किया है। 113 मैचों में 139 विकेट लेने वाले चहल RCB के लिए 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। 7.58 की इकॉनमी रखने वाले चहल को नीलामी में बड़ी रकम मिल सकती है।
मुंबई ने खोया हार्दिक में भरोसा
हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस (MI) ने केवल 10 लाख रूपये की कीमत में खरीदा था, लेकिन फिर उन्हें 11 करोड़ रुपये की कीमत देकर टीम में बनाए रखा गया था। हार्दिक में लगातार MI ने भरोसा दिखाया था, लेकिन पिछले दो सीजन हार्दिक के लिए अच्छे नहीं रहे। पिछले सीजन हार्दिक केवल बल्लेबाज के रूप में खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। अब देखना होगा कि नीलामी में वह किस ओर जाते हैं।
लीडरशिप रोल खोज रहे हैं अय्यर
श्रेयस अय्यर ने कप्तान के रूप में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को काफी आगे पहुंचाया था, लेकिन उनके चोटिल होने का फायदा ऋषभ पंत ने उठाया है। IPL 2021 के दूसरे चरण में अय्यर के फिट होने के बावजूद पंत को कप्तान बनाए रखा गया था। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि अय्यर लगातार लीडरशिप रोल खोज रहे हैं और शायद इसी कारण उन्हें रिटेन नहीं किया गया है।
पहले से तय था वॉर्नर का रिलीज होना
डेविड वॉर्नर के लिए पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था। पहले चरण में उनकी कप्तानी छीनी गई और फिर दूसरे चरण में उन्हें प्लेइंग इलेवन और डगआउट दोनों से बाहर कर दिया गया था। लगातार इस तरह के मामलों के बीच भी वॉर्नर ने टीम को सपोर्ट करना नहीं छोड़ा था। हालांकि, वॉर्नर ने लगातार संकेत दिए थे कि उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया जाने वाला है। अब SRH ने इस बात को सही साबित भी किया है।