Page Loader
IPL के फाइनल मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां 
सुरेश रैना CSK की ओर से सर्वाधिक रन (5,529) बनाने वाले बल्लेबाज हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL के फाइनल मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां 

May 26, 2023
06:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इस बार फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK रिकॉर्ड 10वीं बार IPL फाइनल में पहुंची है। फाइनल में टीम को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए CSK बल्लेबाजों द्वारा IPL फाइनल में खेली गई 5 सर्वश्रेष्ठ पारियों के बारे में जानते हैं।

#1

 2010 में सुरेश रैना के अर्धशतक की बदौलत पहली बार चैंपियन बनी थी CSK

CSK ने पहली बार IPL के 2010 संस्करण में खिताबी जीत का स्वाद चखा था। उस समय उसके सामने लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) थी। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/5 रन बनाए थे। सुरेश रैना ने अहम मौके पर 57 रनों की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। MI टीम सचिन तेंदुलकर के 48 रन की पारी के बावजूद 146 रन ही बना पाई और 22 रन से मैच हार गई।

#2

साल 2011 में मुरली विजय की पारी के दम पर दूसरी बार विजेता बनी थी CSK  

IPL 2011 के फाइनल मुकाबले में मुरली विजय की शानदार 95 रन की पारी की बदौलत CSK दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाब रही थी। CSK ने पहले खेलते हुए 205/5 रन का स्कोर खड़ा किया था। विजय ने 182.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 52 गेंदों में 95 रन ठोक दिए थे। विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे सितारों से सजी RCB 147/8 रन ही बना पाई और 58 रन से हार गई।

#3

साल 2012 में KKR के खिलाफ रैना ने खेली थी आक्रामक पारी 

IPL 2012 में लगातार तीसरी बार CSK का ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंच गई थी, लेकिन उस पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पानी फेर दिया था। CSK ने पहले खेलते हुए 190/3 रन बनाए थे। रैना ने उस मैच में 192.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 73 रन बनाए थे। गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR (195/5) ने मनिंदर बिस्ला की 89 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट से मैच जीत लिया था।

#4

साल 2018 में शेन वॉटसन की तूफानी पारी से तीसरी बार विजेता बनी थी CSK

साल 2018 में CSK को तीसरी बार खिताबी जीत दिलाने का श्रेय शेन वॉटसन को जाता है। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ फाइनल में वॉटसन ने 205.26 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 57 गेंदों में ही 117 रन बना डाले थे। पहले खेलते हुए SRH ने 178/6 रन बनाए थे। इसके जवाब में CSK ने 18.3 ओवर में 181/2 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच पर कब्जा जमा लिया था।

#5

साल 2021 में डु प्लेसिस ने बनाया था CSK को चौथी बार विजेता 

CSK साल 2021 में चौथी बार IPL चैंपियन बनी थी। इस बार टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका फाफ डु प्लेसिस ने निभाई थी। खिताबी मुकाबले में अनुभवी डु प्लेसिस ने 145.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में 86 रन बनाए थे। उनकी पारी की बदौलत पहले खेलते हुए CSK ने 192/3 रन बनाए थे। जवाब में KKR टीम 165/9 रन ही बना पाई और 27 रन से मैच हार गई थी।