तीसरा वनडे: दुनिथ वेलालगे ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर दुनिथ वेलालगे ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। यह उनके वनडे करियर और भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही 249 रन का लक्ष्य लेकर उतरी भारतीय टीम महज 138 रन बनाकर ढेर हो गई और 110 रन से हार गई। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकडाें पर नजर डालते हैं।
कैसी रही वेलालगे की गेंदबाजी?
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वेलालगे ने 73 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (35) के रूप में दूसरा झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी जारी रखते हुए विराट कोहली (20), अक्षर पटेल (2), श्रेयस अय्यर (8) और कुलदीप यादव (6) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने कोटे के 5.1 ओवर में 27 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
वेलालगे भारत के खिलाफ यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज
इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही वेलालगे के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह भारत के खिलाफ वनडे में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले उन्होंने पिछले साल कोलंबो में खेले गए वनडे मैच में भी 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। वह उनका पहला 5 विकेट हॉल था। ऐसे में वेलालगे के वनडे में दाेनों 5 विकेट हॉल भारत के खिलाफ ही आए हैं।
कैसा रहा है वेलालगे का वनडे करियर?
वेलालगे ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 24 वनडे मैचों की 20 पारियों में 22.06 की औसत और 79.56 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बना चुके हैं। वह एक अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। इसके अलावा वह 23 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 31 की औसत और 5.34 की इकॉनमी से 30 विकेट भी चटका चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 विकेट का रहा है।
कैसा रहा निर्णायक मुकाबला?
कोलंबो में खेले गए निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अविष्का फर्नांडो (96), कुसल मेंडिस (59) और पथुम निसांका (45) की पारियों की मदद से 248/7 का स्कोर बनाया था। भारत से रियान पराग ने 3 विकेट चटकाए थे। जवाब में भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई। इस तरह श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत को वनडे सीरीज में हरा दिया।