गुरबाज और जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी, बनाया यह रिकॉर्ड
हंबनटोटा में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरे वनडे में अफगान टीम को शानदार शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई। 40वें ओवर की 5वीं गेंद पर उसामा मीर ने जादरान को इफ्तिखार अहमद के हाथों कैच आउट कराया। जादरान ने 101 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 79.21 की रही।
इसी जोड़ी ने की थी 256 रनों की साझेदारी
गुरबाज और जादरान के बीच अफगानिस्तान की ओर से वनडे में पहले विकेट के लिए दूसरी सर्वाधिक रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले इसी जोड़ी ने 8 जुलाई, 2023 को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए 256 रन जोड़े थे। उस मुकाबले में गुरबाज ने 125 गेंदों पर 116 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए थे। इसके साथ ही जादरान ने 119 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 100 रन बनाए थे।
गुरबाज ने बनाए 151 रन
दूसरे वनडे में गुरबाज ने 151 रन बनाए। वह हम्बनटोटा में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कुमार संगाकारा ने 2014 में भारत के खिलाफ 133 और क्विंटन डिकॉक ने श्रीलंका के खिलाफ 128 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में अफगानिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 59 रन ही बना सकी थी। पाकिस्तान ने पहला वनडे 142 रन से जीता था।