अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, दूसरा वनडे: इब्राहिम जादरान ने लगाया तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हंबनटोटा में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार अर्धशतकीय पारी (80) खेली है। यह उनके वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक है।
इस बीच उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 200 रन से ज्यादा की साझेदारी की।
आइए उनकी पारी और वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही जादरान की पारी
पारी की शुरुआत करने आए जादरान ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और क्रीज पर टिक जाने के बाद कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने 71 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने पहले विकेट के लिए शतक लगाने वाले गुरबाज (151) के साथ मिलकर 227 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जादरान 101 गेंदों में 80 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
साझेदारी
जादरान और गुरबाज ने आज की अफगानिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
जादरान और गुरबाज की 227 रन की साझेदारी अफगानिस्तान के लिए वनडे में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
इस साल जून में बांग्लादेश के खिलाफ इस जोड़ी ने ही 256 रन जोड़कर अपने देश के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की थी।
बता दें कि अफगानिस्तान की किसी भी अन्य सलामी जोड़ी ने वनडे मैच में 150 या उससे अधिक रन नहीं जोड़े हैं।
जादरान और गुरबाज के नाम अब वनडे में 50.66 की औसत से 760 साझेदारी रन हैं।
प्रदर्शन
इस साल अच्छा रहा है जादरान का प्रदर्शन
जादरान ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 2 वनडे में 40.00 की औसत और 74.76 की स्ट्राइक रेट के साथ 80 रन बनाए हैं। वह सीरीज के पहले वनडे में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे।
इस साल उन्होंने 8 वनडे खेले हैं, जिसमें 56.57 की औसत और 81.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 396 रन बना लिए हैं।
2023 में उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।
वनडे करियर
जादरान के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज जादरान ने 2019 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की।
वह अपनी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। उन्होंने अब तक 16 वनडे में 59.21 की उम्दा औसत और 84.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 829 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 162 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।