
विंबलडन 2021: पहले राउंड में एंडी मरे ने निकोलोज बेसिलशविली को हराया
क्या है खबर?
चार साल बाद विंबलडन में वापसी करने वाले एंडी मरे ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है।
वाइल्डकार्ड एंट्री के जरिए हिस्सा लेने वाले मरे ने 24वीं वरीयता प्राप्त निकोलोज बेसिलशविली को 6-4, 6-3, 5-7, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
इंजरी के कारण लम्बे समय से टेनिस कोर्ट से दूर रहने वाले मरे ने अपना आखिरी विंबलडन मैच 2017 में खेला था।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मुकाबला
मरे शुरुआत से ही विपक्षी खिलाड़ी पर हावी रहे और पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया।
पूर्व नंबर एक मरे ने दूसरे सेट में बेसिलशविली के खिलाफ 6-3 से जीत हासिल की।
मरे ने तीसरे सेट में 5-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन बेसिलशविली ने जोरदार वापसी करते हुए मैच को चौथे सेट तक धकेल दिया।
हालांकि, चौथे सेट में मरे ने जीत हासिल करके मैच अपने नाम किया।
आंकड़े
मरे ने मैच में दमदार सर्विस की
मरे ने पूरे मुकाबले के दौरान कमाल की सर्विस की और उन्होंने मैच में कुल 17 ऐसेस लगाए।
विशेष रूप से, उन्होंने मैच में कोई भी डबल फाल्ट नहीं किया। दूसरी तरफ बेसिलशविली ने मुकाबले में चार डबल फाल्ट किए।
दो बार के विंबलडन चैंपियन ने 138 अंक जीते और 23 गेम सील किए। इसके अलावा उन्होंने 76 सर्विस पॉइंट और 15 सर्विस गेम भी जीते।
लेखा-जोखा
मरे ने विंबलडन में अपना 58वां मैच जीता
ब्रिटेन के मरे ने विंबलडन में अपना 58वां मैच जीता और अब उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 58-10 का हो गया है।
कुल मिलाकर, उन्होंने ग्रैंड स्लैम में अपनी 191वीं जीत दर्ज की। अपने टेनिस करियर में तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुके मरे ने अब तक 47 स्लैम मैच हारे हैं।
यह विंबलडन में मरे का 13वां सत्र है और वह कभी भी पहले राउंड में हारकर बाहर नहीं हुए हैं।
विंबलडन खिताब
आखिरी बार 2016 में विंबलडन जीतने में सफल रहे थे मरे
मरे ने अपने अब तक के करियर में दो विंबलडन खिताब जीते हैं। उन्होंने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर 2013 संस्करण जीता था।
वहीं 2016 में, उन्होंने मिलोस राओनिक को सीधे सेटों में हराकर अपना दूसरा विंबलडन हासिल किया था।
इसके अलावा 2012 में वह उपविजेता भी रहे थे। उस मैच में उन्हें रोजर फेडरर ने चार सेटों में हरा दिया था।