Page Loader
विंबलडन 2021: तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिट्सीपास पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
पहले राउंड में बाहर हुए सिट्सीपास

विंबलडन 2021: तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिट्सीपास पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर

लेखन Neeraj Pandey
Jun 29, 2021
10:32 am

क्या है खबर?

फ्रेंच ओपन के उपविजेता रहने वाले विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सिट्सीपास विंबलडन के पहले राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसेस टिफो ने उन्हें सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-3 के अंतर से हराया है। सिट्सीपास ने हाल ही में फ्रेंच ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ खेला था और पहले दो राउंड में जीत हासिल की थी।

लेखा-जोखा

इस तरह टिफो ने जीता मुकाबला

टिफो ने शुरुआत में ही ब्रेक हासिल किया था और पहला सेट अपने नाम किया था। सिट्सीपास द्वारा दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद टिफो ने लेट ब्रेक के जरिए दूसरा सेट भी अपने नाम किया। अमेरिकी खिलाड़ी ने आक्रामक शैली में अपना खेल जारी रखा और उन्होंने सिट्सीपास को कोई मौका नहीं दिया। अंतिम सेट में भी टिफो ने ब्रेक हासिल किया और आसान जीत दर्ज की।

आंकड़े

आंकड़ो पर एक नजर

पिछले 15 मैचों में यह तीसरा मौका था जब सिट्सीपास ने पहले सेट में हार का सामना किया है। आखिरी बार सिट्सीपास ने पहले राउंड का मैच अमेरिका के जॉन इस्नर के खिलाफ फ्रेंच ओपन में गंवाया था। अब सिट्सीपास के पास टिफो के खिलाफ 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड नहीं रह गया है। दोनों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बराबर हो गया है और दोनों को एक-एक जीत मिली है।

जानकारी

सिट्सीपास के नाम हुआ अनचाहा विंबलडन रिकॉर्ड

विंबलडन में सिट्सीपास का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। पहले तीन बार टूर्नामेंट का हिस्सा रह चुके सिट्सीपास दो बार पहले ही राउंड में बाहर हो चुके हैं। टिफो के खिलाफ हारकर वह तीसरा बार पहले राउंड से बाहर हुए हैं।

मुश्किल

बैकहैंड से मुश्किल में पड़ रहे हैं सिट्सीपास

फ्रेंच ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच ने सिट्सीपास के बैकहैंड पर जमकर फायदा उठाया था। टिफो ने भी यही लाभ उठाया और ग्रीक खिलाड़ी के बैकहैंड पर उन्हें लगातार मुश्किल में डाला। भले ही सिट्सीपास ने तीसरे सेट में अच्छी प्रतिक्रिया दिखाई, लेकिन टिफो ने अपने खेल में कोई कमी नहीं आने दी और उनके खिलाफ एक बेहतरीन जीत दर्ज की। इस जीत से उन्होंने टेनिस जगत को चौंका दिया है।