NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    आईफोन
    लेटेस्ट स्मार्टफोन्स
    ऐपल
    स्मार्टफोन लीक
    फ्री फायर मैक्स
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / बिज़नेस की खबरें / जोहो के CEO श्रीधर वेंबु ने पत्नी के आरोपों पर दी सफाई, कही ये बातें
    बिज़नेस

    जोहो के CEO श्रीधर वेंबु ने पत्नी के आरोपों पर दी सफाई, कही ये बातें

    जोहो के CEO श्रीधर वेंबु ने पत्नी के आरोपों पर दी सफाई, कही ये बातें
    लेखन रजनीश
    Mar 14, 2023, 04:22 pm 1 मिनट में पढ़ें
    जोहो के CEO श्रीधर वेंबु ने पत्नी के आरोपों पर दी सफाई, कही ये बातें
    जोहो के CEO श्रीधर वेंबू ने पत्नी के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी

    सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनी जोहो के CEO श्रीधर वेंबु पर बीते कुछ समय से उनकी पत्नी प्रमिला श्रीनिवास ने कई आरोप लगाए हैं। प्रमिला ने उन पर तलाक देने, जोहो के शेयर बेचने, बेटे को उसका हिस्सा न देने और कंपनी के स्वामित्व से जुड़े कई आरोप लगाए हैं। इन आरोपों को अपने चरित्र पर शातिर और व्यक्तिगत हमला बताते हुए श्रीधर वेंबु ने कहा कि अब समय आ गया है कि वो इस पर अपनी प्रतिक्रिया दें।

    ऑटिज्म ने नष्ट किया हमारा जीवन- श्रीधर वेंबु

    श्रीधर ने ट्विटर पर एक लंबे थ्रेड के जरिए इस पूरे मामले पर अपनी बात कही। उन्होंने लिखा, 'मेरा निजी जीवन, मेरे व्यावसायिक जीवन के विपरीत काफी संघर्ष भरा रहा है। ऑटिज्म ने हमारे जीवन को नष्ट कर दिया और मुझे सुसाइडल डिप्रेशन तक पहुंचा दिया।' उन्होंने लिखा, 'मैं और मेरी पत्नी प्रमिला 15 सालों से ऑटिज्म से लड़ रहे हैं। वह एक सुपर मॉम हैं और वो ऑटिज्म से पीड़ित हमारे बेटे की देखरेख कर रही हैं।'

    बेटे को उपचार से नहीं मिल रहा था फायदा- वेंबु

    श्रीधर ने लिखा, 'जैसै-जैसे हमारा बेटा बड़ा होता गया (आज 24 वर्ष) मुझे लगा कि लंबे समय से चल रहे उपचार से उसे बहुत फायदा नहीं मिल रहा था। बेहतर होगा कि वह ग्रामीण भारत में प्यार करने वाले लोगों के करीब रहे और लोगों को आगे बढ़ाने में मदद करे।' वेंबु ने लिखा, 'मेरी पत्नी को लगा कि मैं हार मान रहा हूं और इस तनाव में हमारी शादी टूट गई।'

    पत्नी के आरोप निराधार- श्रीधर

    श्रीधर ने लिखा, 'दुर्भाग्य से हमारी शादी का अंत नई मुसीबत लेकर आया। मेरी पत्नी जोहो कॉर्प में मेरे स्वामित्व के बारे में अदालत में निराधार आरोप लगा रही है और इस बात को प्रेस के सामने भी ले जाने का उसने फैसला लिया है। मामला अमेरिका की अदालत में है और मेरी फाइलिंग सार्वजनिक है।' श्रीधर ने कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से कहूंगा कि मैंने कभी भी कंपनी में अपने शेयर किसी और को हस्तांतरित नहीं किए।'

    "पत्नी और बेटा जी रहे हैं समृद्ध जीवन"

    श्रीधर ने कहा, 'मैं अपने 27 साल के इतिहास में पहले 24 सालों तक अमेरिका में रहा और कंपनी का अधिकांश हिस्सा भारत में बनाया गया था। ये बात ऑनरशिप में भी पता चलती है।' श्रीधर ने कहा, 'यह कहानी पूरी तरह से बनावटी है कि मैंने प्रमिला और अपने बेटे को आर्थिक रूप से त्याग दिया। वे मुझसे कहीं अधिक समृद्ध जीवन जी रहे हैं और मैंने उनकी पूरी मदद की है।'

    3 साल से मेरा अमेरिका का वेतन प्रमिला के पास- श्रीधर

    जोहो के CEO श्रीधर वेंबु ने आगे लिखा, 'पिछले 3 साल से अमेरिका का मेरा वेतन प्रमिला के पास है और मैंने उन्हें अपना घर दे दिया है। उनके फाउंडेशन को भी जोहो मदद कर रही है।'

    श्रीधर ने चाचा को बताया पूरे मामले की वजह

    श्रीधर ने लिखा, 'इस पूरे घटनाक्रम की वजह अमेरिका में रहने वाले मेरे चाचा राम (मेरे पिता के छोटे भाई) थे, जिन्हें मैंने उनके कैंसर के चलते रहने की जगह दी थी।' वेंबु ने लिखा कि उनके पिता के प्रति उनके चाचा के मन में कुंठा थी और ये उन्हीं कुंठाओं को निकाल रहे हैं और उनके और उनके भाई-बहनों के बारे में दुर्भावनापूर्ण अफवाह फैला रहे हैं।

    प्रमिला का चाचा पर भरोसा करना दुख की बात - श्रीधर

    श्रीधर ने लिखा, 'अलास्का के मेरे चाचा दशकों से मेरे पिता और हमसे दूर थे। कुछ साल पहले ही हमने उन्हें कैलिफोर्निया में हमारे साथ रहने के लिए बुलाया था क्योंकि उनको टर्मिनल कैंसर था और वहां उनकी देखरेख वाला कोई नहीं था। कैलिफोर्निया आने से पहले तक हमारी उनसे बातचीत नहीं होती थी। दुख की बात है कि प्रमिला ने चाचा पर भरोसा किया, जो अभी भी अपनी हताशा के कारण हमारे घर पर किराए पर रहते हैं।'

    तमिलनाडु में जन्मे श्रीधर

    बता दें कि 1968 में जन्मे श्रीधर तमिलनाडु के तंजावुर में पले-बढ़े और IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। अमेरिका में PhD करने के बाद उन्होंने यहीं क्वॉलकॉम के लिए वायरलेस इंजीनियर काम किया था। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीधर वेंबु 2021 में भारत के 55वें सबसे अमीर शख्स बन गए थे। 1996 में श्रीधर ने अपने भाई के साथ सॉाफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्म एडवेंटनेट शुरू की। 2009 में इसका नाम बदलकर जोहो कॉर्पोरेशन किया गया।

    पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके हैं श्रीधर

    श्रीधर को हमेशा से गांवों से लगाव रहा और वे अमेरिका से भारत आ गए। यहां उन्होंने चेन्नई के अलावा एक ऑफिस तमिलनाडु के तेनकासी जिले के माथलमपराई गांव में भी बनवाया। श्रीधर ने बताया, "जब कंपनी में चेन्नई से बाहर के ​कर्मियों की बहाली हुई, तब आइडिया आया कि हमें गांव से शहर की ओर होने वाले माइग्रेशन के ट्रेंड को बदलना चाहिए।" श्रीधर को उनके कार्यों के लिए पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    अमेरिका
    जोहो
    तमिलनाडु

    अमेरिका

    अमेरिका: सिलिकॉन वैली बैंक पर ताला लगने के बाद न्यूयॉर्क का सिग्नेचर बैंक भी हुआ बंद  बैंकिंग
    सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने के बाद स्टार्टअप संस्थापकों से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर स्टार्टअप
    सिलिकॉन वैली बैंक के CEO ग्रेग बेकर कौन हैं? सिलिकॉन वैली बैंक
    #NewsBytesExplainer: सिलिकॉन वैली बैंक पर क्यों लगा ताला और भारत पर क्या होगा असर?  सिलिकॉन वैली बैंक

    जोहो

    जोहो कॉर्पोरेशन के संस्थापक श्रीधर वेंबु की कितनी है संपत्ति? श्रीधर वेंबु
    राधा वेंबु ने भाई के साथ मिलकर की थी जोहो की स्थापना, जानिए इनकी संपत्ति भारतीय स्टार्टअप

    तमिलनाडु

    तमिलनाडु: बेरोजगार व्यक्ति ने जेल के मुफ्त भोजन के लिए दी बम विस्फोट की फर्जी धमकी अजब-गजब खबरें
    भाजपा के साथ जारी रहेगा गठबंधन, राज्य में हमारे अधीन रहना होगा- AIADMK भाजपा समाचार
    तमिलनाडु में भाजपा और AIADMK का गठबंधन टूटने की कगार पर, जानें वजह  AIADMK
    बिहार के मजदूरों पर कथित हमलों की भ्रामक खबरों के बीच तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पर केस भाजपा समाचार

    बिज़नेस की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    Business Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023