शेयर बाजार: गिरावट के बाद सेंसेक्स 58,000 के नीचे पहुंचा, निफ्टी भी 111 अंक टूटा
मंगलवार को शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई। सेंसेक्स 377 अंकों की गिरावट के साथ 57,900.19 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 111 अंक फिसलकर 17,043.30 अंक पर बंद हुआ। आज मिडकैप शेयरों में भी पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 32 अंक की गिरावट के साथ 8,423.50 अंक पर बंद हुआ। आज ग्लोबल मार्केट में FTSE और CAC गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज जी एंटरटेनमेंट, PVR और M&M फाइनेंशियल ने क्रमशः 2.20 फीसदी, 2.06 फीसदी और 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। यूनाइटेड स्पिरिट्स और NMDC के शेयर में भी क्रमशः 1.85 फीसदी और 1.70 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। अडाणी इंटरप्राइजेज, बंधन बैंक, इंटेलेक्ट डिजाइन, आदित्य बिरला फाइनेंस और कोफोर्ज लिमिटेड क्रमशः 7.27 फीसदी, 5.44 फीसदी, 4.64 फीसदी, 4.24 फीसदी और 3.99 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।