
यूट्यूब शॉर्ट्स में एडिटिंग होगी आसान, कंपनी जल्द लाएगी ये नए टूल्स
क्या है खबर?
यूट्यूब अब अपने शॉर्ट्स वीडियो एडिटर को बेहतर बना रही है, ताकि टिक-टॉक और इंस्टाग्राम रील्स से मुकाबला कर सके।
नए एडिटर में यूजर क्लिप को जूम और स्नैप करके सही समय पर एडिट कर सकेंगे।
इसके अलावा, फुटेज को हटाने, दोबारा जमाने, म्यूजिक जोड़ने और टेक्स्ट डालने जैसे ऑप्शन भी होंगे। एडिटिंग के दौरान किसी भी समय वीडियो का प्रीव्यू भी देख सकेंगे, जिससे यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।
फीचर्स
एडिटर में आने वाले AI फीचर्स
जल्द ही यह एडिटर क्लिप को अपने आप गाने के बीट्स से मिलाकर एडिट कर सकेगा।
इसी वसंत में, इसमें AI फीचर भी जुड़ने वाला है जो आपकी फोटो गैलरी या AI इमेज जनरेटर की मदद से स्टिकर बना सकेगा। इससे क्रिएटिव काम करना आसान होगा।
इसके साथ ही, टेम्प्लेट इस्तेमाल करने की प्रक्रिया भी अब सरल होगी और जिन क्रिएटर्स ने टेम्प्लेट बनाए हैं, उन्हें क्रेडिट भी अपने आप मिल जाएगा।
तैयारी
टिक-टॉक से मुकाबले की तैयारी
यूट्यूब यह सब टिक-टॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स से मुकाबला करने के लिए कर रही है।
टिक-टॉक के पास पहले से एडवांस एडिटिंग टूल्स और कैपकट जैसे अलग एडिटर मौजूद हैं, जो मोबाइल पर वीडियो बनाना आसान बनाते हैं।
अमेरिका में टिक-टॉक पर बैन की संभावनाओं को देखते हुए यूट्यूब शॉट्स को बेहतर बनाना स्मार्ट कदम है। इससे यूजर्स को नया और सुरक्षित विकल्प मिलेगा जो कई नए फीचर्स के साथ होगा।