रिलायंस जियो दे रही कमाल का ऑफर, इन प्रीपेड प्लान्स पर 'बाय 1 गेट 1 फ्री'
टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से यूजर्स को कमाल का ऑफर दिया जा रहा है, जिसके साथ यूजर्स को प्लान के डबल बेनिफिट्स मिलेंगे। जियो के नए 'बाय 1 गेट 1' ऑफर में एक्सट्रा बेनिफिट्स केवल जियोफोन यूजर्स को दिए जाएंगे। कंपनी ने बताया है कि जियोफोन यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा फायदा देने के लिए उतनी कीमत का प्लान फ्री में मिलेगा, जितने का यूजर्स रीचार्ज करवाएंगे।
जियोफोन रीचार्ज प्लान्स पर मिलेगा फायदा
रिलायंस जियो की ओर से 'बाय 1 गेट 1' ऑफर का फायदा जियोफोन रीचार्ज प्लान्स पर दिया जा रहा है। अगर आप कोई नॉर्मल प्रीपेड प्लान चुनते हैं तो आपको ऑफर का फायदा मिले, ऐसा जरूरी नहीं है। जियो 'बाय 1 गेट 1' ऑफर का फायदा केवल छह जियोफोन प्रीपेड प्लान्स के साथ दिया जा रहा है। ऑफर के साथ प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स का एक्सट्रा फायदा मिलेगा।
इन प्लान्स से करना होगा रीचार्ज
अगर आप जियोफोन यूजर हैं तो ऑफर का फायदा पाने के लिए 39 रुपये, 69 रुपये, 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये या फिर 185 रुपये के प्लान से रीचार्ज करवाना होगा। 39 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 100MB डाटा 14 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। ऑफर के साथ इस प्लान में 200MB डाटा यूजर्स को दिया जाएगा। हालांकि, इस प्लान में फ्री SMS का फायदा नहीं मिलता।
69 रुपये और 75 रुपये वाले प्लान्स
जियोफोन यूजर्स को 69 रुपये वाले प्लान में फ्री कॉलिंग के साथ 500MB डाटा 14 दिन के लिए मिलता है। वहीं, 'बाय 1 गेट 1' ऑफर के साथ यह प्लान 1GB डाटा ऑफर करेगा। इसी तरह 75 रुपये कीमत वाला विकल्प 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3GB डाटा ऑफर करता है। ऑफर के साथ यूजर्स को इस प्लान में 6GB डाटा मिलेगा। इन प्लान्स में भी फ्री SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते।
125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले प्लान
125 रुपये वाले प्लान में 28 दिन के लिए रोज 500MB डाटा मिलता है, जो ऑफर के साथ 1GB हो जाएगा। दूसरा 155 रुपये वाला प्लान 1GB डेली डाटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ देता है, जो 2GB में बदल जाएगा। वहीं, 185 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलने वाला 2GB डेली डाटा 4GB में बदल जाएगा। सभी प्लान्स में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी मिलती है।
बढ़ रहा है जियो का यूजरबेस
भारतीय टेलिकॉम मार्केट में यूजरबेस के मामले में जियो टॉप पर है। अपनी पोजीशन बरकरार रखते हुए रिलायंस जियो लगातार नए सब्सक्राइबर्स जोड़ रही है। TRAI की ओर से शेयर किए गए नए डाटा में बताया गया है कि मई महीने में रिलायंस जियो ने 35 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। मई में रिलायंस जियो से 35.5 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े और इसके कुल यूजर्स का आंकड़ा 43.12 करोड़ पर पहुंच गया।